Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

बिहार : विधानसभा उपचुनाव में उलटफेर करने में लगे मुकेश सहनी, तीनों सीट से देंगे प्रत्याशी

  पटना . विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने शुक्रवार को बिहार में तीन सीटों गोपालगंज, मोका...

Also Read

 


पटना. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने शुक्रवार को बिहार में तीन सीटों गोपालगंज, मोकामा और कुढ़नी में होने वाले उपचुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है. मुकेश सहनी ने कहा कि पार्टी सभी तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कुढ़नी में 14 सितम्बर को एक सभा को संबोधित करेंगे. पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि तीन राज्यों बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार को लेकर कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की प्राथमिकता अभी संगठन विस्तार है.

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने कहा कि तीन राज्यों बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार को लेकर काम चल रहा है. पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में सहनी ने कहा कि अभी चुनाव में बहुत देर है, इस कारण गठबंधन को लेकर कोई चर्चा अभी नहीं हुई है. हां, इतना तय है कि बिहार में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशी जरूर उतारेगी. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी लगभग तय भी कर लिया गया है

उन्होंने साफ लहजे में आगे कहा कि वीआईपी उप चुनाव में चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं उतारेगी, बल्कि जीतने के लिए मैदान में उतरेगी. ‘सन ऑफ मल्लाह ‘ के नाम से चर्चित सहनी ने कहा कि वो 14 सितंबर को कुढ़नी में एक सभा को भी संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि जिन तीन सीटों पर उप चुनाव होना है वहां जातीय समीकरण के आधार पर वीआईपी मजबूत स्थिति में है.