रायगढ़ ।

असल बात न्यूज़।। 

देय रकम की अदायगी नहीं करने पर बिलासपुर के पल्स गोल्ड रियल स्टेट इंडिया लिमिटेड की कुर्क संपत्ति नीलामी कर दी जाएगी।

न्यायालय नायब तहसीलदारखरसिया कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता की धारा के अंतर्गत मेसर्स पल्स गोल्ड रियल स्टेट इंडिया लिमिटेड बिलासपुर निवासी पर 11 लाख 40 हजार रुपये की वसूली हेतु कुर्क दिया गया है। यदि इसमें बिक्री के लिए निर्धारित तारीख के पहले शोध्य रकम की अदायगी नहीं कर दिया जाता है तो खाते/खातों का विक्रय तहसील कार्यालय खरसिया में 27 अक्टूबर 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे नीलाम कर दिया जाएगा।
जिन सामग्रियों को नीलामी हेतु रखा गया है इनमें ग्राम-नौरंगपुर में खसरा नंबर 174, 176, 177 एवं 178 में कुल 168 नग वृक्ष जिनमें परसाफरहदचारतेन्दूनीमगस्तीसेम्हरबांसमहुआसेन्हाबीजाबैहराधनबहेरसाजाकुमहीरोहिनाबांस भीराकेकटमुढ़हीखीरसालीधीरहा शामिल है। जिसकी कुल कीमत 28 लाख हजार रुपये है।