Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

कैबिनेट मंत्री व विधायक श्री मोहम्मद अकबर 19 सितम्बर को विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

  - पिपरिया में 19 सितम्बर को राजस्व शिविर और ड्राइविंग लर्निंग लाईसेंस शिविर, बिरकोना और रवेली में होगा नवीनीकृत राशन कार्ड का वितरण का आ...

Also Read

 


- पिपरिया में 19 सितम्बर को राजस्व शिविर और ड्राइविंग लर्निंग लाईसेंस शिविर, बिरकोना और रवेली में होगा नवीनीकृत राशन कार्ड का वितरण का आयोजन

- जिला कार्यालय में खैरबनाकला क्षेत्र के 9 ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों को वितरण करेंगे नवीनीकृत राशन कार्ड

कवर्धा, राज्य शासन के वन,परिवहन, आवास पर्यावरण, विधि विधायी एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर आगामी 19 सितम्बर सोमवार को अपने कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगे। जिला प्रशासन द्वारा 19 सितम्बर को पिपरिया नगर पंचायत में राजस्व शिविर, क्षेत्र के लोगों के लिए ड्राईविंग लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया है। इसके अलावा ग्राम बिरकोना और रबेली में सर्वभौम पीडीएस योजना के तहत नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण का आयोजन किया गया है। इसके अलावा मंत्री श्री अकबर जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में खैरबनाकला क्षेत्र के ग्राम महराजपुर, लालपुर कला, कांपा, जेवड़नकला, तारों, बेंदरची, बांधा और सरेखा के हितग्राहियों को नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण करेंगे।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के कैबिनेट मंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर कबीरधाम जिले का दौरा कर क्षेत्र के किसानों, ग्रामीणजनों एवं युवाओं की समस्याओं, मांग और उनके शिकायतों से सीधे संवाद कर रूबरू हो रहे है। इसी क्रम में किसानों और ग्रामीणां की राजस्व संबंधित समस्याओं के समाधान व उनके निराकरण दिशा में पहले करते हुए तहसील स्तर एवं विकासखण्ड मुख्यालय स्तर में राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कवर्धा विकासखण्ड के नगर पंचायत पिपरिया में 19 सितम्बर को राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह युवाओं के लिए जिला परिवहन कार्यालय द्वारा ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जाएगा। आसपास के ग्राम पंचायतों के युवा, किसान इस राजस्व एवं ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस में शामिल हो सकते है। इससे पहले कवर्धा विकासखण्ड के सहसपुर लोहारा और बोडला विकासखण्ड मुख्यालय में राजस्व शिविर और ड्राईविंग लर्निंग लाईसेंस शिविर का आयोजन किया जा चुका है।
ग्राम बिरकोना में रवेली में सर्वभौम पीडीएस योजना के तहत नवीनकृत राशन कार्ड वितरण का आयोजन किया गया है। ग्राम बिरकोना में आयोजित नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण शिविर में ग्राम पंचायत बम्हनी,बंदौरा, मड़मड़ा, ठकुराईनठोला, रधुनाथपुर, धमकी, झलका, नवापारा, बाधुटोला, सोहागपुर, छांटा झा, लासाटोला, बदराडीह, महराटोला, मैनपुरी,  ग्राम छिरहा, घोठिया, लीमो, बीरूटोला, नवागांव तिवारी, जुनवानी, भीमपुरी, दुल्लापुर, मगरदा, सोनपुरी, कुटेली, , कोठार,  चरडांगरी, झिरना, गोरखपपुर, कोठार, चरडोंगरी, नवागांव फरीद, सारंगपुरखुर्द, जमुनिया, घुघरीखुर्द, मरपा, घुघरीकला, खुंटु नेवारी, जोराताल, नवघटा, सेमो, भेलभांवर, बैजलपुर, कोको, बानों, पथर्रा, जोगीपुर, खैरवार, आंछी, मक्के, दलपुरूवा, खैरझिटीकला, मोहगांव, गांगपुर, दरगंवा, छांटा, नवाघटा, खाम्ही, धरमुपरा, भेदली, कुटकीपारा, थुवाडीह पालीगुढा, परसवारा, बिरकोना,खैरझिटीखुर्द, धरमपुरा, मानिकचौरी, गिरमिट्टी ग्राम पंचायत जिंदा और दुबहा के  हितग्राही व ग्रामीणजन शामिल हो सकते है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत रबेली में भी नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में ग्राम रबेली, सोनबरसा, राम्हेपुरखुर्द, सुरजपुरा, सिंघनपुरी, लालपुरकला, मदनपुर, नेवारीगुड़ा, दुल्लापुर, कान्हाभैरा, लखनपुरकला, जेवड़नखुर्द जरती, दशरंगपुर खुर्द, दौजरी, बरबसपुर, घुमसा, नाउडीह,बीजाझोरी, डबराभाठ, जवेड़नखुर्द ,बांझी मौहा, बदुराकछार, सिंघनपुरी, कोदवा, बिजई, बदुराकछार, बोधईकुण्डा, खैरीपार, सुखाताल, और ग्राम खडौदाखुर्द के हितग्राही व ग्रामीणजन शामिल होगे।