Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

स्वार्थी दुनिया की फ़्रेंडशिप, से सावधान, नाटक से, नारद ने परमात्मा को सच्चा दोस्त बनाने का संदेश दिया...

  भगवान को सच्चा दोस्त बनाकर डिवाइन ग्रुप के बच्चों ने मनाया फ़्रेंडशिप डे....   भिलाई । असल बात न्यूज़।। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश...

Also Read

 

भगवान को सच्चा दोस्त बनाकर डिवाइन ग्रुप के बच्चों ने मनाया फ़्रेंडशिप डे....

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेक्टर 7 स्थित  अंतर्दिशा  भवन के पीस ऑडिटोरियम में फ्रेंडशिप डे भगवान को सच्चा दोस्त मानकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डिवाइन ग्रुप के स्टूडेंट पीयूशा और अनन्या ने खुशी की म्यूजिकल एक्सरसाइज करा कर कार्यकम की शुरआत की। भिलाई सेवा केंद्रों की निदेशिका एवं इस कार्यक्रम की प्रेरणा स्त्रोत ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ भी हो जाए मूड ऑफ नहीं सदा खुशी में ऑन रख प्रसन्नचित्त रहना है।

उन्होंने कहा कि दोस्त चेहरे के अच्छे नहीं लेकिन दिल का सच्चा हो| फ्रेंड फोटो में नहीं जीवन के हर परिस्थिति में साथ हो| भगवान खुदा परमात्मा हमारा सच्चा दोस्त है और दोस्त को सदा साथ रख याद करना ही राजयोग है|

डॉक्टर, इंजीनियर, सिंगर, खिलाड़ी, अंतरिक्ष यात्री, वैज्ञानिक,कलेक्टर, आई ए एस, सैनिक बनना हम सभी का लक्ष्य रहता है, माता-पिता भी यही चाहते हैं, लेकिन सबसे पहले हमें एक अच्छा ईमानदार श्रेष्ठ नागरिक बनना है| जितना ऊंचा लक्ष्य उसके लिए उतनी कड़ी मेहनत नो  मोबाइल नो TV नो  गपशप, सदा माता-पिता की बात मानना हाँ जी करना, तो खुदा दोस्त परमात्मा भी सदा हाजिर होकर हर परिस्थिति में हमारा साथ देगा| बच्चों को बताया कि आप स्कूल की हर बात चाहे अच्छी या बुरी अपने मम्मी पापा को जरूर बताएं|

स्वार्थी दुनिया की फ़्रेंडशिप से सावधान सुंदर नाटक से नारद ने परमात्मा को सच्चा दोस्त बनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में पासिंग द पार्सल, संग के रंग का प्रभाव, वैल्यू कार्ड राइट एंड एक्सचेंज एवं मेडिटेशन एक्टिविटी से बच्चों में एकाग्रता का अभ्यास कराया गया| सभी बच्चों को सदा अपना व् माता पिता का नाम रौशन करने आई एम डिवाइन स्टार की टोपी दी गई| बच्चों और पेरेंट्स ने स्वयं में आए बदलाव एवं मेडिटेशन के फायदे बताएं| इस कार्यक्रम का बड़ी संख्या में पेरेंट्स और बच्चों ने लाभ लिया| ब्रह्माकुमारी मुस्कान दीदी ने सभी को राजयोग मेडिटेशन की प्रैक्टिस करवाई । इस पूरे कार्यक्रम को हर रविवार आने वाले डिवाइन ग्रुप के बच्चों ने ही तैयार किया था|