Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

सेंट थॉमस महाविद्यालय कैलाश नगर भिलाई में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रारंभ

  भिलाई । असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा सेक्टर भिलाई नगर की शाखा सेंट थॉमस महाविद्यालय कैलाश नगर भिलाई में स्नातक पाठ्यक्...

Also Read

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।।

सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा सेक्टर भिलाई नगर की शाखा सेंट थॉमस महाविद्यालय कैलाश नगर भिलाई में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुका  है| सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा सेक्टर भिलाई को वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय का पुरस्कार प्राप्त हुआ है| सेंट थॉमस महाविद्यालय कैलाश नगर भिलाई एमजीएम समूह का नवागंतुक है जो 4 उच्च शिक्षण संस्थाओं सहित कुल 35 शिक्षण संस्थायें चलाता है|

 एमजीएम समूह भिलाई शहर में सबसे पुराना शिक्षण समूह है| ये सभी संस्थाएं हिस ग्रेस डॉ. स्टेफानोस मार थियोडोशियस के आशीर्वाद से आरंभ की गयी थी एवं वर्तमान में कलकत्ता डायोसिस के मेट्रोपोलिटन हिस ग्रेस डॉ जोसेफ मार डायनोशियस के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही हैं| सेंट थॉमस महाविद्यालय कैलाश नगर वर्तमान में बीकॉम, बीसीए, बीबीए एवं बीएससी के पाठ्यक्रम प्रदान कर रहा है तथा भविष्य के वर्षों में स्नातकोत्तर एवं अनुसंधान के पाठ्यक्रम भी आरंभ करने की योजना बना रहा है| आरंभ होने के पश्चात् विशेष रूप से महाविद्यालय को क्षेत्र के छात्रों का बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है| महाविद्यालय में स्वच्छ, सुरक्षित,एवं हरियाली से भरपूर सर्वसुविधा युक्त कैंपस उपलब्ध है| महाविद्यालय के विशाल कैंपस में छात्रों तथा छात्राओं के लिए अलग अलग हॉस्टल भी उपलब्ध हैं| छात्र स्वास्थ्य केंद्र, केंद्रीय पुस्तकालय,कैंटीन, सर्वसुविधायुक्त जिम, एटीएम, तथा स्टूडेंट स्टोर का भी लाभ ले सकते हैं| महाविद्यालय में टेनिस, बैडमिंटन, बॉलीबॉल, फुटबॉल, हॉकी एवं क्रिकेट के लिए उत्तम मैदान उपलब्ध हैं एवं इनडोर खेलों की भी व्यवस्था है| महाविद्यालय छत्तीसगढ़ सरकार के उच्च शिक्षण संस्थान से मान्यता प्राप्त है एवं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से सम्बद्ध है| महाविद्यालय से संबंधित अधिक जानकारी के लिए https://www.stcbhilai.in/ . पर देख सकते हैं| प्रवेश के बारे में किसी भी जानकारी के लिए छात्र 9039669887, 6261053548 पर सम्पर्क क्र सकते हैं अथवा stcbhilai2022@gmail.com.पर भेज सकते हैं|