Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में नव प्रवेशित छात्रों का इंडक्शन कार्यक्रम संपन्न

  भिलाई । असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में सत्र 2022-23 के  नव प्रवेशित छात्रों का इंडक्शन कार्यक्रम  महाविद्यालय के सभागार ...

Also Read

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।।

सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में सत्र 2022-23 के  नव प्रवेशित छात्रों का इंडक्शन कार्यक्रम  महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।| इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की कुलपति डॉ अरुणा पल्टा थी| सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने सभी नव प्रवेशित छात्रों एवं उपस्थित पालकों का स्वागत करते हुए कहा कि सेंट थॉमस महाविद्यालय सन 1984 से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में नए नए कीर्तिमान स्थापित करता आया है ।

  कुलपति डॉ  पल्टा  ने सभी नव प्रवेशित छात्रों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि आपने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के रूप। में एक श्रेष्ठ महाविद्यालय का चयन किया है एवं आने वाले वर्षों में आपको इसका सकारात्मक परिणाम दिखाई देगा| सेंट थॉमस महाविद्यालय के मैनेजर बिशप हिस ग्रेस डॉ जोसेफ मार डायनोशियस ने सभी नव प्रवेशित छात्रों को शुभकामनायें देते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया| 

कार्यक्रम के दौरान सन 2020 की मेरिट सूची में स्वर्ण पदक प्राप्त करने  वाले आठ छात्रों को कुलपति डॉ अरुणा पल्टा ने प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया| इस मेरिट सूची में महाविद्यालय के कुल 47 छात्रों ने अपना स्थान सुरक्षित किया जिन्हे अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया| इसके साथ ही कला प्रतिभा के विजेता एवं खेल जगत में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडियों को भी सम्मानित किया गया| 

महाविद्यालय के कर्मचारी भवानी वर्मा जिन्होंने महाविद्यालय में कार्य करते हुए 27 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी,  उन्हें सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मानित किया गया| कार्यक्रम का संचालन माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ वी. शांति एवं प्रबंधन विभाग की विभागध्यक्ष डॉ सूसन अब्राहम ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ अपर्णा घोष ने दिया| इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, समस्त प्राध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।