Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

किसान ने लगाए दर्जन भर से ज्यादा किस्म के पौधे, प्रक्षेत्र में आधा एकड़ में लगाए ड्रेगन फ्रूट्स

  जबलपुर. विकासखंड सिहोरा के अंतर्गत ग्राम राय सिमरिया की कृषक की सुधा गुप्ता के प्रक्षेत्र का भ्रमण कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किया ...

Also Read

 


जबलपुर. विकासखंड सिहोरा के अंतर्गत ग्राम राय सिमरिया की कृषक की सुधा गुप्ता के प्रक्षेत्र का भ्रमण कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया। प्रक्षेत्र में आधा एकड़ में ड्रेगन फ्रूट्स लगा है। जिसमें फूल व फल लगना प्रारंभ हो चुका है। आधा एकड़ में सेब व कीवी पेड़ लगे हैं। जो अगले साल से फल देना प्रारंभ कर देंगे।

जिस फार्म हाउस की बात की जा रही है वहां सेब व कीवी के बीच अंतवर्ती फसल के रूप में बरबटी, करेला व लौकी भी लगी हुई है। वहां 150 गुणा 25 फुट में तालाब बना हुआ हैं। कृषक के पास साहिवाल नस्ल की दो गाय हैं। वानिकी को बढ़ावा देने के लिए खमेर, मोहगनी, यूकेलिप्टस का रोपण किया गया है। इसके आलावा रूद्राक्ष, शक्करपाड़ा, चंदन, चेरी, नारियल, काली अमरूद, तेजपत्ता, संतरा, चीकू, नीबू, कपूर, आंवला, काजू, नाशपाती व अन्य पौधे लगे हैं।

उपसंचालक कृषि जबलपुर एसके निगम द्वारा बताया गया कि यह समन्वित कृषि प्रणाली, विविधीकरण व जैविक खेती का अच्छा माडल है। कृषक को अन्य कृषकों को प्रेरित करने के लिए कहा गया। अनुविभागीय कृषि अधिकारी मनीषा पटेल द्वारा कृषक को प्राकृतिक खेती करने की सलाह दी गई है। कृषक द्वारा एक एकड़ के लिए क्षत्रिय व दो एकड़ में हाइब्रीड नर्सरी लगाई गई है। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सिहोरा द्वारा कृषक को धान में बीजामृत, जीवामृत, धनजीवामृत, नीमास्त्र व ब्रम्हास्त्र उपयोग करने की सलाह दी गई। इस भ्रमण में उपसंचालक कृषि जबलपुर एसके निगम, अनुविभागीय कृषि अधिकारी सिहोरा मनीषा पटेल, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी सिहोरा टीआर सनोडिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सिहोरा जेएम राठौर, कृषि विकास अधिकारी आरके परौहा व बीटीएम कुलदीप गनवीर उपस्थित रहे।