Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

रेल समाचार।नॉन इंटरलोकिंग कार्य से कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित

  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगाँव- रसमड़ा रेल खंड के बीच में रेल यातायात प्रभावित रायपुर । असल बात न्यूज़।।       ...

Also Read

 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगाँव- रसमड़ा रेल खंड के बीच में रेल यातायात प्रभावित


रायपुर ।

असल बात न्यूज़।।


                       दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगाँव-कलमना रेल खंड के बीच  ऑटो सिगनलिंग,, नॉन इंटरलोकिंग सहित अनेक कार्य किया जाएगा । यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य  03 जुलाई,  को सुबह 10.00 बजे  से 06 जुलाई  को सुबह 10.00 बजे तक  किया जायेगा । 

        इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को  गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जाएगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :- 

      *रदद होने वाली गाडियां* -

(01) दिनांक 03 से 06 जुलाई, 2022 तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल  रद्द रहेगी ।

(02) दिनांक 03 से 06 जुलाई, 2022 तक  गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी । 

(03) दिनांक 03 से 06 जुलाई, 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी ।  

(04) दिनांक 03 से 06 जुलाई, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी । 

(5) दिनांक 4 से 6 जुलाई 2022 तक रायगढ़ चलने वाली गाड़ी संख्या 12069 रायगढ़ गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

(6)दिनांक 3 से 5 जुलाई 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया -रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

(07) दिनांक 03 से 05 जुलाई, 2022 तक गेवरा रोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।  

(08). दिनांक 03 से 05 जुलाई, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 

(09) दिनांक 03 से 05 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 

(10). दिनांक 04 से 06 जुलाई, 2022 तक को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 

(11) दिनांक 02 से 05 जुलाई, 2022 तक टाटानगर  से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 

(12) दिनांक 04 से 07 जुलाई, 2022 तक  इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 

(13). दिनांक 04 जुलाई, 2022 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 

(14). दिनांक 05 जुलाई, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 

(15). दिनांक 3 जुलाई 2022 को पुरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22827 पुरी -सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(16)दिनांक 5 जुलाई 2022 को सूरत से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22828 सूरत -पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(17) दिनांक 3 जुलाई 2022 को तिरुनेलवेली से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

(18) दिनांक 5 जुलाई 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22619 बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

*बीच में समाप्त होने वाली गाडियां*:-

(1). दिनांक 03 से 05 जुलाई, 2022 तक बरौनी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस को दुर्ग स्टेशन में ही समाप्त कर दिया जाएगा ।

(2) दिनांक 3 से 5 जुलाई 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया के स्थान पर दुर्ग से चलेगी।

-दुर्ग -भोपाल अमरकंटक कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा एवं दुर्ग पुरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा 

                 रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में चलने वाली गाड़ियों में स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है |

(1) गाड़ी संख्या 22647/22648 कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | यह सुविधा गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में कोरबा से दिनांक 06 से 13 जुलाई, 2022 एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी |

 (2) गाड़ी संख्या 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त  स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से दिनांक 02 से 04 जुलाई,2022 को उपलब्ध रहेगी ।

(3) गाड़ी संख्या 18425/18426 पुरी- दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त  स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से दिनांक 02 से 08 जुलाई,2022 को उपलब्ध रहेगी ।