Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

अवैध फायर आर्म्स दिखाकर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद

  ▪️ *अवैध रूप से फायर आर्म्स रखने वाले असामाजिक तत्वों पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही  ▪️ *लोगों को फायर आर्म्स दिखाकर कर फैला रहे थे क्षेत्र ...

Also Read

 

▪️ *अवैध रूप से फायर आर्म्स रखने वाले असामाजिक तत्वों पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही 

▪️ *लोगों को फायर आर्म्स दिखाकर कर फैला रहे थे क्षेत्र में दहशत 

▪️ *आरोपियों के कब्जे से 01 नग पिस्टल एवं 03 नग जिन्दा कारतूस बरामद ,03 आरोपी हिरासत में

▪️ *एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट व थाना पुरानी भिलाई की संयुक्त कार्यवाही 

   दुर्ग,भिलाई।

असल बात न्यूज़।। 

ड्रग्स के शातिर तस्करों के साथ दुर्ग भिलाई शहर में अब अवैध फायर आर्म्स जमा करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं।पुलिस ने हथखोज भिलाई क्षेत्र से अवैध पिस्टल दिखाकर लोगों में दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। 

पुलिस को  विशेष सूत्रों से जानकारी मिली थी कि हथखोज इंजीनियरिंग पार्क बालाजी फैक्ट्री के पीछे , तीन व्यक्ति  अपने पास अवैध रूप से रखे फायर आर्म्स एवं जिन्दा कारतूस को लोगों को दिखाकर क्षेत्र में भय व्याप्त कर रहे हैं। क सूचना पर टीम द्वारा हथखोज इंजीनियरिंग पार्क बालाजी फैक्ट्री के पीछे पहुंचकर आरोपी मोहम्मद अरशद पिता मोहम्मद असलम उम्र 23 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड जामुल . गुरविन्दर सिंह पिता दलवीर सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी इंदिरा नगर हथखोज , रिहान खान पिता रियाज खान उम्र 24 वर्ष निवासी ढांचा भवन के पास कुरूद जामुल  को घेरा बंदी कर पकड़ा गया । आरोपियों के कब्जे से टीम द्वारा 01 नग पिस्टल व 03 नग 7.65 एम . एम . का जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में आरोपियों द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया । आरोपियों के विरूद्ध  कार्यवाही थाना पुरानी भिलाई से की जा रही है ।

                 जिले में असमाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से फायर आर्म्स रखने की सूचना प्राप्त हो रही थी । जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए  पुलिस अधीक्षक  डॉ . अभिषेक पल्लव ( भा.पु.से. ) के द्वारा अवैध फायर आर्म्स रखने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं फायर आर्म्स बरामदगी हेतु निर्देश दिया गया था। इसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) श्री संजय ध्रुव ( रा . पु . से . ) , अति पुलिस अधीक्षक ( दुर्ग ) श्री विश्वास चन्द्राकर ( रा.पु.से. ) , उप पुलिस अधीक्षक ( अपराध ) श्री नसर सिद्धिकी ( रा.पु.से. ) के मार्गदर्शन में ए.सी.सी. यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा , थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में ए.सी. सी . यू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था । टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी , विशेष सूत्र भी लगाये गये थे । जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी । 

               

 उक्त कार्यवाही में थाना पुरानी भिलाई से सउनि राजेश पाण्डेय , प्र . आर . राकेश सिंह , आरक्षक विजय कुमार एवं एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से आरक्षक सत्येन्द्र मढ़रिया , अरविन्द मिश्रा , डी . प्रकाश एवं राकेश चौधरी की उल्लेखनीय भूमिका रही ।  जिला दुर्ग।