Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

रेलवे परीक्षार्थियों के लिए विशेष ट्रेन

 *बिलासपुर-सिकंदराबाद-  बिलासपुर के मध्य रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन की सुविधा रायपुर- । असल बात न्यूज़।।   रेलवे, आगामी 11 जून क...

Also Read

 *बिलासपुर-सिकंदराबाद-  बिलासपुर के मध्य रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन की सुविधा


रायपुर- ।

असल बात न्यूज़।। 

 रेलवे, आगामी 11 जून को सिकंदराबाद में आयोजित रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आवागमन के विशेष सुविधा की व्यवस्था कर  रही है। इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ से भी हजारों की संख्या में परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं। इसे देखते हुए रेलवे के द्वारा बिलासपुर से सिकंदराबाद के लिए इस दिन विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन बिलासपुर से 11 जून शनिवार को सुबह 8:15 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सिकंदराबाद पहुंचेगी।

                     रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए पूर्व तटीय रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 08819/ 08820 बिलासपुर-सिकंदराबाद-बिलासपुर रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है । 

                  आगामी 11 जून 2022 (शनिवार) को गाड़ी संख्या 08819 बिलासपुर-सिकंदराबाद परीक्षा स्पेशल बिलासपुर से 08:15 बजे रवाना होकर 08:05 बजे भाटापारा , 09550 बजे रायपुर , 10:55 बजे दुर्ग , 11:22 बजे राजनांदगाँव, 11:50 बजे डोगरगढ़ , 13:00 बजे गोंदिया , 16:45 बजे बल्हारशाह, 20:05 बजे काजीपेट, 22:35 बजे दिनांक 11 जून 2022 (शनिवार) को सिकंदराबाद पहुंचेगी ।

                   गाड़ी संख्या 08820 सिकंदराबाद-बिलासपुर परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस सिकंदराबाद स्टेशन से दिनांक 14 जून 2022 (मंगलवार) को 21:30 बजे रवाना होकर 22:15 बजे काजीपेट, 03:25 बजे बल्हारशाह, 06:40 बजे गोंदिया , 07:45 बजे डोगरगढ़, 08:10 बजे राजनांदगाँव, 09:25 बजे दुर्ग , 10:10 बजे रायपुर , 11:00 बजे भाटापारा, 12:00 बजे बिलासपुर दिनांक 15 जून 2022 बुधवार को पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 04 स्लीपर और 14 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे, कुल 20 कोच रहेंगे  ।