नदियों के कंठ को इंतजार, कि ठंडी हवाएं चलेंगी, काले कजरारे मेघ आएंगे और उनकी प्यास बुझेगी


 दुर्ग, भिलाई।

असल बात न्यूज़।। 

हवाएं शीतल हो गई है। हवाओं की शीतलता, सुकून पहुंचा रही है। परंतु नदियों को, काले कजरारे मेघों के झूम झूम कर अनवरत बरसने, खुशी के फुहारों से भिगो देने का अभी इंतजार है। नदी, नालो तालाबो के कंठ को अभी इंतजार है  कि काले काले मेघ आएंगे और उनकी प्यास बुझा जाएंगे और वे तरबतर लबालब हो जाएंगे। आषाढ़ के दिन शुरू हो चुके हैं लेकिन नदियों, नालों तालाबों के प्यास अभी बुझी नहीं है। छत्तीसगढ़ राज्य में आमतौर, पर 15 जून, के बाद मानसून सक्रिय हो जाता है तथा मानसून की बारिश शुरू हो जाती है लेकिन इस साल इसमें अभी देर लग रही है। ग्रामीणों को, भरोसा है कि शिव महेश्वर, आएंगे और नदियों की प्यास  जल्द बूझेगी।




              दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी का  दृश्य 

एक जून 2022 से अब तक राज्य में 73.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 21 जून तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलें में सर्वाधिक 163.5 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 27.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 41.5 मिमी, बलरामपुर में 30.9 मिमी, जशपुर में 33.6 मिमी, कोरिया में 53.6 मिमी, रायपुर में 50.3 मिमी, बलौदाबाजार में 92.6 मिमी, गरियाबंद में 79.7 मिमी, महासमुंद में 63.0 मिमी, धमतरी में 61.0 मिमी, बिलासपुर में 92.3 मिमी, मुंगेली में 129.8 मिमी, रायगढ़ में 70.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 138.4 मिमी, कोरबा में 86.1 मिमी, दुर्ग में 67.6 मिमी, कबीरधाम में 85.0 मिमी, राजनांदगांव में 81.3 मिमी, बालोद में 132.9 मिमी, बेमेतरा में 81.7 मिमी, बस्तर में 48.1 मिमी, कोण्डागांव में 42.7 मिमी, कांकेर में 53.8 मिमी, नारायणपुर में 41.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 75.8 मिमी, सुकमा में 67.8 मिमी और बीजापुर में 75.7 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई। 

असल बात न्यूज़

सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

 पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

...............

................................

...............................

असल बात न्यूज़

खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय

सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता