Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज़, रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन संघ व बस्तर परिवहन संघ के मध्य हुआ समझौता

 *परिवहन मंत्री श्री अकबर ने कराया परिवहन संघों के विवाद का पटाक्षेप *दोनों संघ एक दूसरे को लोड उपलब्ध कराने सहमत रायपुर । असल बात न्यूज़।। ...

Also Read

 *परिवहन मंत्री श्री अकबर ने कराया परिवहन संघों के विवाद का पटाक्षेप

*दोनों संघ एक दूसरे को लोड उपलब्ध कराने सहमत


रायपुर ।

असल बात न्यूज़।।

 रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन संघ एवं बस्तर परिवहन संघ के मध्य चल रहे विवाद का पटाक्षेप हो गया। दोनों संघों ने एक-दूसरे को लोड (लदान) उपलब्ध कराने करार कर लिया है। वन तथा परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में हुई बैठक में परस्पर आपस में मिलकर काम करने की सहमति बनी है जिसके अनुसार रायपुर-बस्तर-कोरापुट संघ को बस्तर परिवहन संघ द्वारा जगदलपुर से रायपुर के लिए प्रति रैक कम से कम 17 ट्रक लोड  एवं रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन संघ द्वारा बस्तर परिवहन संघ को प्रतिदिन कम से कम 17 ट्रक लोड रायपुर से जगदलपुर प्वाईंट टू प्वाईंट प्रदाय किया जाएगा। 

परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन संघ व बस्तर परिवहन संघ के पदाधिकारियों को अपने निवास कार्यालय में चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया था। उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, बस्तर के विधायकगण श्री रेखचंद जैन (जगदलपुर), श्री विक्रम मण्डावी (बीजापुर), श्री राजमन बेंजाम (चित्रकोट), परिवहन आयुक्त श्री दीपांशु काबरा, छत्तीसगढ़ राज्य क्रेडा के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, दंतेवाड़ा से श्री अवधेश गौतम तथा जगदलपुर से श्री राजीव शर्मा की उपस्थिति में दोनों परिवहन संघों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। 

बैठक में परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि दोनों परिवहन संघ सामंजस्य बनाकर शांतिपूर्ण ढंग से अपना व्यवसाय करें। राज्य सरकार उन्हें हर तरह से सहयोग करने तैयार है। उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने कहा कि प्रदेश में श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद दोनों परिवहन संघों को आने वाली कठिनाईयों को दूर किया गया है। 

बैठक में बस्तर परिवहन संघ एवं रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन संघ के मध्य इस बात पर सहमति प्रदान की गई है कि रायपुर-बस्तर-कोरापुट संघ को बस्तर परिवहन संघ द्वारा प्रति रैक कम से कम 17 ट्रक लोड जगदलपुर से रायपुर के लिए एवं रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन संघ द्वारा बस्तर परिवहन संघ को प्रतिदिन कम से कम 17 ट्रक लोड रायपुर से जगदलपुर प्वाईंट टू प्वाईंट प्रदाय किया जाएगा। डिलीवरी ऑर्डर तथा पर्ची संबंधित एसोसिएशन द्वारा तत्काल ट्रांसपोर्टर या ड्राईवर को प्रदाय किया जाएगा। पर्ची के बिना या बिना बारी के अपनी वाहन भरने वाले ट्रांसपोर्टर को ब्लैक लिस्ट करने एवं जुर्माने की कार्यवाही दोनों एसोसिएशनों के मध्य पारस्परिक समन्वय से किया जाएगा तथा ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाएगा। आपसी प्रतिस्पर्धा में वाद-विवाद से बचा जाएगा एवं कानून तथा समझौते का पालन किया जाएगा। विवाद की स्थिति में परिवहन विभाग के संयुक्त परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित कर समाधान निकाला जाएगा।

बैठक में रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ के जसबीर सिंह ढिल्लन, हरचरण सिंह साहनी, मलूक सिंह, जसविंदर सिंह संधू, हरनीत सिंह, दिवाकर अवस्थी, मनिन्दर जीत सिंह, दलविंदर सिंह, केवल सिंह, भगवंत सिंह, कुलजीत सिंह सिद्धू, जगजीत सिंह, मनप्रीत सिंह तथा बस्तर परिवहन संघ के मलकीत सिंह कोना, राजेश कुमार झा, अमजीत सिंह रियार, प्रदीप पाठक, जीतू यादव, पिल्लू यादव आदि उपस्थित थे।