Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल फिनिशिंग क्षेत्र में व्यापक वृक्षारोपण

  भिलाई । असल बात न्यूज़।।             भिलाई इस्पात संयंत्र के  रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल फिनिशिंग क्षेत्र में  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ...

Also Read

 

भिलाई ।

असल बात न्यूज़।।

           भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल फिनिशिंग क्षेत्र में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया।मुख्य महाप्रबंधक मिल्स  एमएम गदरे के निर्देश पर रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल फिनिशिंग क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में  इंचार्ज रेल एवं स्ट्रक्चरल के महाप्रबंधक एस के क्षत्री, मुख्य अतिथि थे।

  वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्री वी के द्विवेदी वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक राइट लिमिटेड ,श्री एस बी मंडल महाप्रबंधक ऑपरेशन , श्री के एन मलिक महाप्रबंधक यांत्रिकी, श्री समीर सिंह महाप्रबंधक विद्युत, श्री एस चट्टोपाध्याय महाप्रबंधक ऑपरेशन ,श्री संजय सिंह प्रबंधक  श्री अवनीश मिश्रा वरिष्ठ प्रबंधक इलेक्ट्रिकल ,श्री दुर्जती सिन्हा महाप्रबंधक विद्युत ,श्री आरके पवार महाप्रबंधक विद्युत ,एवं श्री सुरेंद्र प्रसाद चार्जमेंन सेवानिवृति ने लांग रेल परिसर कैंटीन के समीप वृक्षारोपण किया । जनरल शिफ्ट ऑफिस के समीप नवनिर्मित डेरा ऑक्सीजन पॉइंट का शुभारंभ श्री वी के द्विवेदी वरिष्ठ उप महाप्रबंधक राइट्स ने फीता काटकर उद्घाटन किया । 

इस अवसर पर प्रभारी रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल श्री एस के क्षत्री जी ने पर्यावरण के प्रति सभी देशवासियों एवं कर्मचारियों को सजग रहने  हेतु प्रेरित किया सभी कर्मचारियों को अपने प्लांट क्षेत्र एवं घर में भी एक एक पेड़ अवश्य लगाने की आव्हान किया जनरल शिफ्ट ऑफिस में निर्मित डेरा ऑक्सीजन पॉइंट की सराहना करते हुए इस तरह के पॉइंट सभी क्षेत्रों में बनाने के लिए सभी साथियों को प्रेरित किया कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाते हुए महाप्रबंधक श्री एस बी मंडल ने सामान्य पाली के सभी साथियों की सराहना की एवं रेल मिल परिसर में हरियाली बनाए रखने के लिए सभी कर्मचारियों को आगे बढ़कर कार्य करने को प्रेरित किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री मुरलीधर श्री शैलेश कुमार साहू श्री रत्नेश उपाध्याय श्री हरपींदर सिंह ,श्री अप्पा राव, श्री नीरव ध्रुव, श्री डब्लू सी विक्टर ,श्री लाल मोहम्मद खान ,श्री अप्पा राव श्रीपारखी नाथ ,रमेश, माधव पटेल ,अर्जुन कुमार, तीरथ कुमार रामदुलार सहित अनेक लोगों उपस्थित थे ।