Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


आई टी एफ़ जूनियर वर्ल्ड टूर जे में रोमांचक मुकाबले

  भिलाई । असल बात न्यूज़।। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन एवम आल इंडिया टेनिस एसो के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा  बी एस पी टेनिस काम्प...

Also Read

 

भिलाई ।

असल बात न्यूज़।।

इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन एवम आल इंडिया टेनिस एसो के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा  बी एस पी टेनिस काम्प्लेक्स सेक्टर 6  भिलाई में आई टी एफ़ जूनियर वर्ल्ड टूर जे 5 का आयोजन 21 से 26 मार्च तक किया जा रहा है । टूर्नामेंट डायरेक्टर एवम महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट के मुख्य दौर के मैचेस सोमवार से प्रारंभ हो जायेगे। 

  इस टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन    गुरुचरण सिंह होरा महासचिव छग ओलंपिक संघ,सुशील बलानी ,रुपेंद्र सिंह चौहान दोनों सह सचिव  ने किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवम उनके पेरेंट्स उपस्थित थे।  भिलाई स्टील प्लांट के सहयोग से आयोजित  इस टूर्नामेंट के आई टी एफ़  सुपरवाइजर प्रबीन कुमार व्हाइट बेज रेफ़री है वही टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रुपेंद्र सिंह चौहान है।

 मेन ड्रा के पहले दौर के परिणाम इस प्रकार है 

बॉयज 

अर्णव यादव ने कृष कारपे को 6-3,6-2से,प्रज्वल तिवारी ने तरूण कोरवार को 7-5,6-4 से,आकर्ष गोनकर ने व्याट ओ ब्रायन को 7-6(5),3-6,6-1 से ,कहिर वरिक ने जेसन डेविड को 6-3,6-1 से,मयंक शर्मा ने चंदन शिवराज को 6-2,7-6(3),से अजमेर शेख ने अर्जुन प्रेमकुमार को 6-1,3-6,6-4 से हराकर दूसरे दौर में पहुचे।

गर्ल्स प्रथम दौर 

सोनल पाटिल 1 ने प्रिशा शनथमूर्ति को 6-0,6-0 से,पवित्र पारख ने राहीन तरन्नुम को 6-3,6-1,से,नियति कुकरेती ने मिलि चुग को 6-2,6-1 से,सायना देशपांडे (यूएसए) ने श्रवनी खावले 6-3,6-1से,अश्मिका श्रीनिवास ने श्रीनिधि आमिरेड्डी को 6-1,7-6(6) से हरकर दूसरे दौर में प्रवेश किया ।