दुर्ग।
असल बात न्यूज़।
संभाग आयुक्त दुर्ग महादेव कावरे ने आज यहां कहा कि हम अपनी लापरवाही और तमाम कमियों की वजह से आज इतनी भीषण गर्मी झेल रहे हैं। हमें छांव की जरूरत है शुद्ध ऑक्सीजन, शुद्ध पेयजल की जरूरत है लेकिन हम पेड़ लगाना नहीं चाहते। प्रकृति के संरक्षण के लिए कुछ करना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि हम जागरूक नहीं होंगे, विवेकशील नही बनेंगे, तो ऐसे में प्रकृति हमारा कितना साथ देगी। यह गंभीर सवाल है जिस पर हमें चिंतन करना होगा।
संभागायुक्त श्री कावरे ने विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर यहां उक्त बातें कहीं। इस अवसर पर उन्होंने कमिश्नर बांग्ला के सामने वृक्षारोपण भी किया तथा लोगों को प्रत्येक वर्ष एक वृक्ष अवश्य लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उनके साथ मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने भी वृक्षारोपण किया। श्री कावरे ने बाद का पौधा लगाया ।