Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

उतई थाना क्षेत्र में बड़ा शराब तस्कर पकड़ाया

   थाना उतई पुलिस की शराब तस्कर थाना भिलाई नगर के निगरानी बदमाश नबी अहमद उर्फ नब्बू पर की गई कार्यवाही   बिक्री के लिए छुपाकर रखा अव...

Also Read

 

थाना उतई पुलिस की शराब तस्कर थाना भिलाई नगर के निगरानी बदमाश नबी अहमद उर्फ नब्बू पर की गई कार्यवाही 

बिक्री के लिए छुपाकर रखा अवैध शराब का जखीरा बरामद

6 पेटी व 20 पौव्वा जुमला किमती 41600 रू को किया गया जप्त 

उतई दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।। 

उतई थाना क्षेत्र में बड़ा शराब तस्कर पकड़ा गया है। जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उसके अनुसार आरोपी भिलाई से आकर यहां अवैध धंधा चला रहा था। पुलिस ने उसके पास से लगभग एक ₹40 कीमत का 6 पेटी व 20 पव्वा अवैध शराब बरामद किया है। वह निगरानी बदमाश बताया जाता है।

           घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उतई में एक संदिग्ध व्यक्ति अपने खण्डहर मकान उमरपोटी के पास अवैध रूप से शराब छिपाकर रखा है तथा उसे अवैध रूप से बिक्री करने की फिराक में है।  सूचना पर सउनि चंद्रशेखर सोनी, स्टाफ के अन्य सदस्यों के साथ  मुखबीर के बताये जगह पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की , जहां  एक व्यक्ति मिला जो अपना नाम नबी अहमद उर्फ नब्बू पिता ईशाक पता आजाद मार्केट रूआबांधा का रहने वाला बताया । उसके कब्जे से 06 पेटी एवं 20 नग कुल जुमला 320 नग पौव्वा अंग्रेजी गोवा विस्की शराब प्रत्येक में 180 एम एल भरा हुआ मिला । मामले में आरोपी  के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। 

 उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस  अधीक्षक दुर्ग डा0 अभिषेक पल्लव के आदेशनुसार अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनंत राम साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवांश राठौर के निर्देशनुसार थाना प्रभारी उतई नवी मोनिका पाण्डेय के नेतृत्व में थाना उतई  क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

                    उक्त कार्यवाही मे थाना उतई के स्टाफ थाना प्रभारी नवी मानिका पाण्डेय , उप निरी0 कुंदन लाल गौर ,सउनि चंद्रशेखर सोनी, आर. 1568 आकाश तिवारी आर., आर. 967 दुष्यंत लहरे, आर. 1363 सुरेंद्र चैहान, आर. चा0 गिरधर वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।