Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय, में भी विश्व तंबाकू / धुम्रपान निषेध दिवस मनाया गया

  भिलाई | असल बात न्यूज़।।   इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई में 31 मई को विश्व तंबाकू / धुम्रपान निषेध दिवस ...

Also Read


 भिलाई |

असल बात न्यूज़।।

 इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई में 31 मई को विश्व तंबाकू / धुम्रपान निषेध दिवस का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस.के बोहरे के मार्गदर्शन में किया गया l कार्यक्रम का संचालन एनसीसी  प्रभारी  सब लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेंद्र ने  किया l 

महाविद्यालय  में तंबाकू एवं  तंबाकू उत्पाद जैसे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, खैनी, व शराब इत्यादि नशापान न करने के लिए शपथ ली गई तथा अपने परिवार एवं अन्य को नशा न करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया गया | 

एनसीसी  प्रभारी ने नशे से होने वाली  बीमारी - केंसर, दमा के भयानक  दुष्परिणाम के बारे में बताया | अपने उद्बोधन में कहा - नशा पान करने  से  शारीरिक व मानसिक दुर्बलता के कारण सोचने  समझने  की  शक्ति क्षीण हो जाती है, जिसका समाज पर भी असर दिखाई देता  है |

 प्रभारी  प्राचार्य  डॉ. बोहरे  ने  अपने उद्बोधन में कहा - तम्बाकू एवं  नशे के सेवन से विशेष कर अफ्रीका एवं दक्षिण एशियाई देशों में होंने वाले बीमारियों व मृत्यु दर  के  बारें में  विस्तार  से  जानकारी  दी l इन घटनाओं  को देखकर WHO ने 31 मई को विश्व  तंबाकू निषेध  दिवस  मनाने का  निर्णय  लिया l 

कार्यक्रम में डॉ. संजय दास, डॉ. रितेश कुमार अग्रवाल, डॉ. श्रीमती किरण रामटेके, डॉ. एम्.एस. पटेल, श्रीमती सुशीला शर्मा, डॉ. श्रीमती मेरीली रॉय तथा अन्य प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित थे | अंत में धन्यवाद  ज्ञापन  डॉ. अजय कुमार मनहर ने  किया l