Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

रिसाली में बिना लाइसेंस, बार चलाने वाला पकड़ा गया, बड़ी मात्रा में अवैध दारू बरामद,

 *अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई दुर्ग । असल बात न्यूज़।।  रिसाली में बिना लाइसेंस के बार चल रहा था। जिले के आबकारी विभाग न...

Also Read

 *अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई


दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।। 

रिसाली में बिना लाइसेंस के बार चल रहा था। जिले के आबकारी विभाग ने आज जांच करते हुए इसका भंडाफोड़ किया। यहां से बड़ी मात्रा में विदेशी मदिरा और बीयर बरामद किया गया है। आबकारी विभाग को पाटन में भी दारू की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ने में सफलता मिली है। अभी अहिवारा तहसील के अंतर्गत भी विभिन्न गांव में देशी-विदेशी मदिरा की बड़े पैमाने पर तस्करी होने की शिकायतें सामने आ रही है।

  कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर रोकथाम की कार्रवाई की जा रही है। आबकारी अपराधों पर नियंत्रण हेतु जारी अभियान के तहत आबकारी टीम द्वारा लीलाधर यादव आत्मज निर्मल यादव गुड़यारी तहसील पाटन के पास से 188 नग पाव (51.840 बल्क लीटर) देशी मदिरा बरामद किया गया।

वही रिसाली भिलाई में अवैध रूप से बाहर चलाने वाले मामले का भंडाफोड़ किया गया है। होटल मार्क क्लब रिसोर्ट रिसाली भिलाई में बिरेन्दर ठाकुर आ. विनोद ठाकुर व मैनेजर जटा शंकर पाठक आ. महेश्वर पाठक द्वारा बिना लायसेंस के क्लब बार का संचालन करते पाया गया। वहां कार्रवाई के दौरान  विदेशी मदिरा 100 पाईपर, बकार्डी रम, ब्लैक लेबल, एब्सलूट, ब्लैकबेरी, सूला वाईन, केटल वन, मैजिक मोमेंट, बैलनटाईन, ब्लेण्डर, सिंगनेचर, रेड लेबल, ब्रीजर, इन विभिन्न ब्राण्डों के कुल 14.370 बल्क लीटर तथा बडवाईजर, सिम्बा एवं हेनिकेन बीयर के कुल 9.850 बल्क लीटर जप्त किया गया है।

 आरोपियों को आबकारी अधिनियम कें अंतर्गत गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया है।


असल बात न्यूज़

सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

 पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

...............

................................

...............................

असल बात न्यूज़

खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय

सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता