कल भी 23 संक्रमित मिले थे, आज भी मिले हैं तेइस संक्रमित , एक्टिव केसेस 102 हो गए

 रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर ।

असल बात न्यूज़।। 

छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना के कल भी 23 नए मामले सामने आए थे, आज भी इतने ही मामले सामने आए हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार चिंताजनक हालात बनते दिख रहे हैं और लग रहा है कि राज्य में corona के संक्रमण का फैलाव लगातार रफ्तार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े महानगरों में कोरोना के संक्रमण का फैलाव बढ़ना शुरू होने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य के लिए विभिन्न जिलों में कोरोना के संक्रमण का फैलाव बढ़ता दिख रहा है। राज्य में आज 8 जिलों में कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं जिसमें से रायपुर जिले में ही अकेले 9 केस  सामने आए हैं। 

यह तो कतई नहीं कहा जा सकता है कि कोरोना के संक्रमण के फैलाव को अभी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। वास्तविकता तो यह है कि अभी जिस तरह से कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है उससे आम लोग तो गंभीर नजर आ ही रहे हैं, शासन प्रशासन में भी इसको लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है। पिछले लगभग एक सप्ताह से छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना का संक्रमण बढ़ता दिख रहा है। 

स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ विशेषज्ञों ने विभिन्न तथ्यों के आधार पर काफी पहले से यह अनुमान व्यक्त किया था कि मई-जून  महीने में कोरोना के संक्रमण का फैलाव पीक  पर पहुंच सकता है। मई महीना तो शांतिपूर्वक निकल गया, कोरोना की कहीं अधिक आहट सुनाई नहीं दी। कोरोना के संक्रमण का फैलाव थमे रहने से  लोगों ने राहत की सांस ली है। लेकिन जून महीने के शुरुआत से जिस तरह से इसके आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं लगातार नए संक्रमित मिल रहे हैं उससे चिंता बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 7हजार 584 नए मामले सामने आने की जानकारी मिली है। अभी टेस्टिंग को भी बढ़ा दिया गया है।पिछले 24 घंटों में 3,35,050 परीक्षण किए गए जबकि अब तक कुल 85.41 करोड़  परीक्षण किए गए हैं। 

छत्तीसगढ़ राज्य में आज सबसे अधिक संक्रमित रायपुर जिले में 9 संक्रमित मिले हैं। रायपुर जिले में कोरोना के एक्टिव केसेस  की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। रायपुर जिले के बाद यहां सबसे अधिक बिलासपुर जिले में 20 एक्टिव केसेस हो गए हैं। बिलासपुर जिले में आज 5 नए संक्रमित मिले हैं। दुर्ग जिले में भी आज कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां भी corona के एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। इस जिले में कल एक भी संक्रमित नहीं मिला था। आज बालोद जिले में एक जांजगीर-चांपा में दो और सरगुजा जिले में एक संक्रमित मिला है।


असल बात न्यूज़

सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

 पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

...............

................................

...............................

असल बात न्यूज़

खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय

सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता