एक दिन पहले खुर्सीपार में हुई चोरी के आरोपी पकड़े गए, आदतन बदमाश है आरोपी

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।। 

एक दिन पहले खुर्सीपार में हुई चोरी के आरोपी पकड़ लिए गए हैं। आरोपी आदतन बदमाश बताए जा रहे हैं तथा उनमें से एक आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था। पुलिस की तत्परता से आरोपियों को 24 घंटे के भीतर ही पकड़ लिया गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलहानाला खुर्सीपार निवासी सूरज कुमार चौधरी किसी काम से रेलवे स्टेशन दुर्ग गया था घर वापस लौटा, तो घर का ताला टूटा था तथा घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर के भीतर उसने देखा तो अलमारी खुली थी तथा उसमें से सोने चांदी के जेवरात और नकदी गायब थी। 

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो इसमें किसी शातिर चोर और पुरानी आदतन बदमाश के शामिल होने की आशंका हुई। मामले में बीबीसी कॉलोनी के निवासी शेख साहिल उम्र 18 साल और दिल्ला उम्र 20 साल को पकड़ा गया है। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने जुर्म करना स्वीकार किया है। आरोपी आदतन बदमाश बताये जा रहे हैं तथा उनमें से एक  हाल ही में जेल से छूटा है।