Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

बच्चों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सरगुजिया बोली में सुनाया गीत

   रायपुर  । बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर में बच्चों को हेलीकाप्टर की सैर कराने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा जिले के सहनपुर के बच्चों...

Also Read

  


रायपुर  । बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर में बच्चों को हेलीकाप्टर की सैर कराने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा जिले के सहनपुर के बच्चों को अब रायपुर घुमाएंगे। उन्हें जंगल सफारी, नई राजधानी, सीएम निवास आदि ले जाएंगे। दरअसल, बच्चों ने जब उनसे कहा कि वे कभी सरगुजा से बाहर नहीं गए हैं, तो मुख्यमंत्री ने यह वादा कर दिया। उन्होंने कहा कि अपने निवास में वे बच्चों के साथ चाय-नाश्ता भी करेंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर थे। भेंटमुलाकात के तहत उन्होंने सहनपुर, करजी व बटवाही में लोगों से मुलाकात की। सबसे पहले वे गांव सहनपुर पहुंचे थे। यहां पूर्व माध्यमिक विद्यालय का उन्होंने निरीक्षण भी किया। यहां स्कूली बच्चों ने मुख्यमंत्री की पसंदीदा योजनाओं को जोड़कर सरगुजिया बोली में गीत चल तो भैया रे सहनपुर ले, सीएम से मिलब रे.. सीएम से मिलब रे.., सुनाया, जिसे सुनकर बघेल झूम उठे। उन्होंने गीत के रचनाकार के बारे में पूछा तो बच्चों ने बताया कि उनकी शिक्षिका ने यह गीत उन्हें सिखाया है। इस पर मुख्यमंत्री ने शिक्षिका को बधाई दी। बच्चों ने जब मुख्यमंत्री से सरगुजा से बाहर कभी नहीं जाने की बात कही तो मुख्यमंत्री ने कलेक्टर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को सभी बच्चों को रायपुर ले जाकर घुमाने की व्यवस्था करने के लिए फौरन निर्देश दिया।