दुर्ग जिले में एंटी क्राइम और सायबर यूनिट गठित , निरीक्षक संतोष मिश्रा होंगे प्रभारी

 दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।। 

दुर्ग जिले में फिर एंटी क्राइम और सायबर यूनिट ए सी सी यू का गठन किया गया है। उप पुलिस अधीक्षक अपराध दुर्ग नसर सिद्धिकी के मार्गदर्शन में निरीक्षक संतोष मिश्रा इसके प्रभारी बनाए गए हैं।

कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक पूर्व के द्वारा जारी आदेश के अनुसार इसके साइबर सेल में सब उपनिरीक्षक शमीत मिश्रा सहित एक प्रधान आरक्षक और 7 आरक्षको  को शामिल किया गया है। वही संपत्ति से संबंधित तथा जघन्य अपराधों की जांच पड़ताल के लिए सब उपनिरीक्षक पूर्ण बहादुर और दो प्रधान आरक्षको सहित 30 आरक्षको को शामिल किया गया है।