नई दिल्ली।
असल बात न्यूज़।।
भारतीय लड़कियां महिला विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।इस चैंपियनशिप में निखत जरीन में स्वर्ण पदक जीतने में सफलता पाई है। मोहित वाली महिला खिलाड़ियों मनीषा मौन और परवीन हुड्डा को कांस्य पदक हासिल हुआ है।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय महिला खिलाड़ियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। महिला बॉक्सर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। इन सफलताओं पर महिला खिलाड़ियों को लगातार बधाइयां व शुभकामनाएं दी जा रही है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में निकहत जरीन को स्वर्ण पदक के लिए बधाई दी है। उन्होंने मनीषा मौन और परवीन हुड्डा को भी कांस्य पदक के लिए बधाई दी।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा: "हमारे मुक्केबाजों ने हमें गौरवान्वित किया है! महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार स्वर्ण पदक जीतने के लिए @nikhat_zareen को बधाई। मैं मनीषा मौन और परवीन हुड्डा को भी उसी प्रतियोगिता में कांस्य पदक के लिए बधाई देता हूं।"