नव पदोन्नत प्रधान आरक्षको की नई पदस्थापना, विभिन्न थानों में दी गई जिम्मेदारियां, पूरी लिस्ट है आपके पास

 दुर्ग, भिलाई।

असल बात न्यूज़।। 

हाल ही में आरक्षक से प्रधान आरक्षक बने पुलिसकर्मियों को थाना,चौकी आवंटित कर दिया गया है। अभी इसकी पहली लिस्ट में 48 कर्मियों को थाना, चौकी  आवंटित किया गया है। पदोन्नति के पश्चात इनकी रक्षित केंद्र में ड्यूटी लगाई गई थी, जहां से इनकी नई पदस्थापना की गई है। देखिए पूरी लिस्ट, कौन किस थाने में भेजे गए -