Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में बायो ऑर्गैनिक प्रक्रिया पर सेमिनार का आयोजन

  भिलाई। असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी स्नातकोत्तर विभाग द्वारा " टिकाऊ कृषि में ...

Also Read

 

भिलाई।

असल बात न्यूज़।।

सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी स्नातकोत्तर विभाग द्वारा " टिकाऊ कृषि में बायो ऑर्गैनिक प्रक्रिया विकास"  विषय पर अपने एमओयु पार्टनर फार्म लैब्स पुणे के संयुक्त तत्वावधान में वेबीनार का आयोजन किया गया|। इस वेबीनार का मुख्य उद्देश्य छात्रों को ऑर्गैनिक कृषि की जानकारी प्रदान करना तथा बायोखाद बनाने की प्रक्रिया की जानकारी देना था|

 फार्म लैब्स प्रयोगशाला पुणे के निदेशक डॉ संतोष चह्वाण ने इस वेबिनार में बायोखाद बनाने की प्रक्रिया पर व्याख्यान दिया| अपने व्याख्यान में उन्होंने बताया कि रासायनिक खाद स्वास्थ्य एवं वातावरण के लिए हानिकारक हैं| उन्होंने बायोखाद बनाने की प्रक्रिया की बहुत सी विधियों को बहुत अच्छे तरीके से समझाया| उन्होंने अपने पिछले ३ वर्षों के कृषि क्षेत्र के भ्रमण के अनुभव को भी साझा किया| उन्होंने आरंभ से अपने बायोखाद बनाने के अनुभव के बारे में बताया| उन्होंने बायोखाद बनाने के लिए शासन द्वारा दिए जा रहे वित्तीय सहायता एवं मार्गदर्शन की भी सराहना की| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई छात्रों के लाभ के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है| यह सम्पूर्ण कार्यक्रम डॉ  वी. शांति, डॉ उज्जवला सुपे, डॉ शुभा दीवान एवं श्रीमती एकता सक्सेना के मार्गदर्शन में संपंन हुआ| कार्यक्रम का संचालन बायोटेक विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ अनुभूति झा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन बयोटेक्नोलॉजी विभाग की स्नातकोत्तर छात्रा कथा सान्याल द्वारा दिया