Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

स्वरूपानंद महाविद्यालय में में वर्ल्ड रेडक्रस दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

  भिलाई। असल बात न्यूज़ ।। स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में विश्व रेडक्रस दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन...

Also Read

 भिलाई।

असल बात न्यूज़ ।।

स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में विश्व रेडक्रस दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विषय ‘‘बी हुमेन काइड’’’ पर निबंध  रंगोली, पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग  के विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में अपनी सहभागिता दी। रंगोली प्रतियागिता में रेडक्रास से संबधित थीम पर   विद्यार्थियों के  समूहों ने रंगोली के माध्यम से रेडक्रास के प्रति अपने भावनाओं को व्यक्ति किया ।  कुछ विद्यार्थियों ने पेन्टिंग बनाकर रेडक्रस के उद्धेश्यों पर प्रकाश डाला। निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रेडक्रास की स्थापना, उद्धेश्य, उपयोगिता, चुनौतियों पर अपने विचारों की अभिव्यक्ति की । 

कार्यक्रम के उद्धेश्यों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम प्रभारी डॉण् पूनम शुक्ला ने कहा कि रेडक्रास एक अंर्तराष्ट्रीय संगठन है जिसका उद्धेश्य मानव जीवन की रक्षा करना, किसी भी युद्ध या कठिनाईयों में लोगों की रक्षा करना है। 

महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा रेडक्रास दिवस पर विभिन्न प्रकार के आयोजनों द्वारा विद्यार्थियों में सेवा भाव, सहयोग, नेतृत्व क्षमता, सद्भावना, मानव सेवा आदि गुणों का विकास किया जा सकता है। 


महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा कि 8 मई को हम मानवतावादी संगठन  और उसकी ओर से मानवता की सहायता हेतु  अभूतपूर्व योगदान के लिए रेडक्रास दिवस मनाते है। इस दिवस के माध्यम से विद्यार्थियों में मानवतावादी मूल्यांेे का विकास किया जा सकता हैं ं


शिक्षा विभाग की विभागाध्क्ष एव उपप्राचार्य  डॉ. अज़रा हुसैन ने कहा कि रेडक्रास  संगठन किसी भी परेशानी के दौरान सामने आकर ज्यादा से ज्यादा मानव जीवन की रक्षा करती हैं। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में मानव सेवा की भावना जागृत होती है।

कार्यक्रम में दीक्षा सिंग, महीमा, ईशा, दीपिका ने  योगदान दिया  

कार्यक्रम में रंगोली एवं पेन्टिंग  निर्णायक की भूमिका में डॉ. अमृत मिलिंद फले, सहायक प्राध्याक संगीत शासकीय वासुदेव वामन पाटनकर गर्ल्स कॉलेज दुर्ग,  तथा डॉ.शशि कश्यप ,सहायक प्राध्यपाक वाणिज्य शासकीय महाविद्यालय जामूल  थी। 

निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. शैलजा पवार  सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग एवं डॉ. दुर्गावती मिश्रा सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग थी । 

कार्यक्रम की विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नलिखित है .-

रंगोली प्रतियोगिता 

प्रथम स्थान - अंजनी गुप्ता, युक्ति, अंशुइक्का, आरती, दीक्षा मौर्य

द्वितीय स्थान - मेघा, चुनीता, चेतना, रोमिका, पेमेश्वरी नेताम

तृतीय .स्थान - विवेक, पंकज, सुरेन्द्र, नवीन, रंजनीकांत

निबंध प्रतियोगिता  

प्रथम स्थान  - बबली यादव बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर 

द्वितीय स्थान -. राजकुमारी पटेल बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर 

तृतीय स्थान-  सेन्यारानी जैन बी..एड. द्वितीय सेमेस्टर 

पेन्टिंग प्रतियोगिता 

प्रथम  स्थान- लालीमा रात्रे  बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर 

द्वितीय स्थान- विवेक ठाकुर बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर 

तृतीय स्थान-  पंकज कुमार बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा विभाग के सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थी ने सहभागिता दी। 





असल बात न्यूज़

सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

...............

................................

...............................

असल बात न्यूज़

खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय

सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता