Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

छुरिया तहसील का संभागायुक्त दुर्ग संभाग द्वारा औचक निरीक्षण , राजस्व अभिलेख कोष्ठ में जमा करने में देरी पर वेतन वृद्धि रोकने का कारण बताओ नोटिस

 *समयावधि में दस्तावेज प्रदान नही किए जाने से कर्मचारी की रोकी गई एक वेतनवृद्धि दुर्ग,राजनांदगांव । असल बात न्यूज़। ।   संपूर्ण संभाग क्षेत्...

Also Read


 *समयावधि में दस्तावेज प्रदान नही किए जाने से कर्मचारी की रोकी गई एक वेतनवृद्धि


दुर्ग,राजनांदगांव ।

असल बात न्यूज़।

 संपूर्ण संभाग क्षेत्र में संभाग आयुक्त महादेव कावरे का दौरा और औचक निरीक्षण कार्यक्रम लगातार तेज होता जा रहा है।आम लोगों को सरकारी योजनाओं के  मिलने वाले फायदे की वास्तविकता को जानने तथा उसमें सुधार लाने के उद्देश्य से  वे गांव- गांव में पहुंच रहे हैं। कामकाज में गड़बड़ी पाए जाने पर उनके द्वारा संबंधित विभागीय अमले के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने से चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने छुरिया ब्लाक का औचक निरीक्षण किया है जहां उन्होंने लंबित प्रकरणों को शीघ्र से शीघ्र निपटाने का निर्देश दिया है तो तो वही अधिकारियों कर्मचारियों को समय पर अपनी ड्यूटी पर  उपस्थित होने का निर्देश दे रहे हैं।न्यायालय तहसीलदार खुज्जी में बड़ी संख्या में राजस्व अभिलेख कोष्ठ में जमा हेतु लंबित पाए जाने पर उन्होंने सहायक ग्रेड 3 के वेतन वृद्धि को रोकने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

 उनके छुरिया तहसील अन्तर्गत तहसील कार्यालय छुरिया, तहसील कार्यालय खुज्जी, जनपद पंचायत कार्यालय, पटवारी कार्यालय के निरीक्षण  के दौरान श्री अजय मिश्रा उपायुक्त (पंचायत) दुर्ग संभाग, श्री हितेश पिस्दा अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव, सुश्री अनुरिमा टोप्पो तहसीलदार डोंगरगांव  उपस्थित थे।

 *लंबित प्रकरणों के निराकरण में लाए तेजी -

न्यायलय तहसीलदार छुरिया में निरीक्षण के दौरान 347 प्रकरण लंबित पाए गए, जिनमें सबसे अधिक नामांतरण के 101 प्रकरण लंबित पाए गए जिसे देखते हुए श्री कावरे ने न्यायालयीन प्रकरणों में तेजी लाने के निर्देश दिए एवं निराकृत प्रकरणों को रिकॉर्ड रूम में जमा करने के स्पष्ट निर्देश दिए। 

न्यायालय नायब तहसीलदार खुज्जी के निरीक्षण के दौरान कुल 106 प्रकरण लंबित पाए गए, जिनमें सीमांकन के कुल 22 प्रकरण लंबित पाए जाने से कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई एवं सीमांकन के लंबित प्रकरणों को 15 जून के पूर्व निराकृत किए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए। न्यायालय तहसीलदार खुज्जी में कुल 2326 प्रकरण राजस्व अभिलेख कोष्ठ में जमा हेतु लंबित पाए जाने के कारण संबंधित कर्मचारी श्री फुलमतिया सिहं ठाकुर, सहायक ग्रेड-03 को वेतनवृद्धि रोकने हेतु कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।

 *संभागायुक्त द्वारा किया गया पटवारी कार्यालय का निरीक्षण

संभागायुक्त श्री कावरे द्वारा तहसील छुरिया अन्तर्गत पटवारी हल्का नं. 20 के कार्यालय का निरीक्षण किया गया, जहाँ उनके द्वारा अधिकार अभिलेख पंजी, खसरा पंजी, नस्तार पत्रक आदि का अवलोकन किया एवं हल्का नं. 20 के पटवारी श्री डोमेन्द्र सिंह कोमा को कार्यालय में लोक सेवा गारंटी अधिनियम का बोर्ड चस्पा करने के निर्देश दिए साथ ही निर्धारित समय में कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए एवं उपस्थित कोटवार श्री हरिश गंधर्व को कोटवार के निर्धारित गणवेश में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। 

 *संभागायुक्त द्वारा आम जनता एवं अधिवक्ताओं से चर्चा की गई:-

उपस्थित नागरिक श्री किसुन लाल द्वारा नामांतरण का प्रकरण लंबित होना बताया गया, जिस पर तत्काल कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। कार्यालय तहसीलदार छुरिया में अधिवक्ता श्री घनश्याम साहू, श्री अशोक कुमार देवांगन, श्री हुमन प्रसाद चैधरी द्वारा न्यायालय के कार्यों से संतुष्ट होना बताया गया। न्यायालयीन प्रकरण प्राप्त होने पर भी नकल की प्रति प्रदान नहीं किए जाने से श्री कावरे द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई एवं श्री दिग्विजय जोशी के एक वेतन वृद्धि रोके जाने का आदेश दिया गया।

श्री कावरे द्वारा तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय एवं उपपंजीयक कार्यालय में सभी शाखाओं के निरीक्षण के दौरान  प्रत्येक कर्मचारियों के टेबल पर नेम प्लेट रखने एवं फाइल के व्यवस्थित रख रखाव के निर्देश दिए गए।

संभागायुक्त द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय छुरिया का औचक निरीक्षण किया गया, जहाॅं उन्होने बाॅयोलाॅजी लैब, स्पोर्टस कक्ष, कैमिस्ट्री लैब का निरीक्षण किया गया। स्कूल परिसर में विद्यालय भवन में स्कूल का नाम लिखे जाने के निर्देश दिए।

नगर पंचायत छुरिया अन्तर्गत गौठान के निरीक्षण के दौरान गोबर खरीदी की जानकारी ली गई, जिस पर मुख्य नगर पंचायत अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि गौठान में कुल 520 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। वर्मी टैंक में वर्मी खाद निर्माण का अवलोकन किया गया, जिस पर 72 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया जाना बताया गया एवं 89 क्विंटल सुपर कम्पोस्ट निर्माण किया जाना बताया गया। संभागायुक्त द्वारा गौठान में माँ शारदा स्वसहायता समूह को अन्य मल्टिएक्टिविटी के कार्य भी दिए जाने के निर्देश मुख्य नगर पंचायत अधिकारी छुरिया को दिए गए।

 *वर्षा मापन केन्द्र डोंगरगांव का किया निरीक्षण:-* 

श्री कावरे द्वारा पुलिस थाना डोंगरगांव स्थित वर्षा मापन केन्द्र डोंगरगावं का निरीक्षण किया गया साथ ही आज हुई वर्षा का माप दर्ज किया गया, वर्षा मापी केन्द्र के आस-पास सफाई करने और वर्षा मापी उपकरणों की सफाई करने के निर्देश दिए गए। पुलिस थाना डोंगरगांव में उपस्थित थाना प्रभारी श्री मयंक गुर्जर (आई.पी.एस.) द्वारा पुलिस थाना डोंगरगांव में जनसहयोग एवं शासकीय विभागो के सहयोग से स्थापित सीसीटीवी सैटअप ‘‘त्रिनेत्रम’’ का अवलोकन किया, जिसके सहायता से डोंगरगांव नगर एवं आस-पास के क्षेत्रो की 24 घंटे माॅनिटरिंग सीसीटीवी के माध्यम से की जा सकेगी, इस कार्य का संभागायुक्त द्वारा प्रशंसा की गई। 



असल बात न्यूज़

सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव की पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

...............

................................

...............................

असल बात न्यूज़

खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय

सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता