Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

उच्च शिक्षा में इन्क्यूबेशन एवं स्टार्ट अप पर सेंट थॉमस महाविद्यालय में वेबिनार का आयोजन

  भिलाई । असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई  के वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग  द्वारा विभागीय एसोसिएशन कॉमजेनिथ के अंतर्गत, महाविद्या...

Also Read

 

भिलाई ।

असल बात न्यूज़।।


सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई  के वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग  द्वारा विभागीय एसोसिएशन कॉमजेनिथ के अंतर्गत, महाविद्यालय की उद्यमिता इकाई, आईआईसीए तथा एमओयू पार्टनर रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एवं श्रीमती राधादेवी गोयनका महिला महाविद्यालय अकोला के संयुक्त तत्वावधान में उच्च शिक्षा में इन्क्यूबेशन एवं स्टार्ट अप पर वेबिनार का आयोजन  किया गया| ।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन आईआईसी डॉ मनोज वर्गीस एवं वरुण इंडस्ट्रीज अकोला के मालिक श्री वरुण अग्रवाल थे| डॉ मनोज वर्गीस ने एक सफलतम स्टार्ट अप के निर्माण पर ज़ोर दिया| उन्होंने महत्वपूर्ण एवं विशेष बिंदुओं की चर्चा की एवं एक व्यक्ति जिसके पास अच्छी योजना है एवं वह उसे सही रूप से क्रियान्वित नहीं कर पा रहा है तो उसकी सहायता करने की बात कही| श्री वरुण अग्रवाल ने इन्क्यूबेटर की आवश्यकता एवं इसके द्वारा मध्यम एवं वृहद उद्योग को आरंभ करने की प्रक्रिया को समझाया एवं इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागियों  के साथ अपने अनुभव को साझा किया| वेबिनार में सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने कहा कि उद्यमिता एवं स्टार्ट अप आज के समय की मांग है एवं आर्थिक विकास के लिए आवश्यक है| दोनों महाविद्यालयों के छात्रों एवं प्राध्यापकों सहित कुल 127 प्रतिभागियों ने भाग लिया| श्रीमती राधादेवी गोयनका महिला महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ रूपा गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया| सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई  के वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सपना शर्मा एवं श्रीमती राधादेवी गोयनका महिला महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अम्बादास बी. पांडे ने दोनों महाविद्यालयों को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए अपनी शुभकामनायें दी| कार्यक्रम का संचालन सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई  के वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रतीक कुमार शर्मा ने किया एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग की सहायक प्राध्यापक एवं उद्यमिता इकाई की संयोजक डॉ शुभा दीवान ने धन्यवाद ज्ञापन दिया| छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह कार्यक्रम उनके लिए लाभदायक रहा एवं आशा है कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।