रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में राजस्व मंत्री द्वारा गायत्री शक्तिपीठ धमतरी को देव संस्कृति विद्यालय प्रारंभ करने हेतु ग्राम भानपुरी तहसील व जिला धमतरी स्थित शासकीय भूमि 2.00 हेक्टयर एवं विश्वदीप सीनियर सेकेण्डरी स्कुल दुर्ग को शैक्षणिक प्रयोजनार्थ 927 वर्गमीटर शासकीय भूमि का आबंटन के साथ अन्य प्रकरणों पर चर्चा कर निर्धारित प्रब्याजी एवं भू-भाटक आदि लेकर भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया।
बैठक मे नीलम नामदेव एक्का, सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, उमेश पटेल, अवर सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, सी. तिर्की (उप सचिव) आवास एवं पर्यावरण एवं अंतर्विभागीय समिति के सदस्य उपस्थित थे।