Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

कलेक्टर्स के पहले जिला प्रभारी सचिव के जिलों में आंशिक फेरबदल, सचिव परदेसी सिद्धार्थ कुमार रहेंगे दुर्ग के जिला प्रभारी सचिव,

  00 सभी जिला प्रभारी सचिव को अपने प्रभार वाले जिले का महीने में एक बार आवश्यक रूप से दौरा करने तथा विभागीय कार्यो की समीक्षा रिपोर्ट मुख्य ...

Also Read

 

00 सभी जिला प्रभारी सचिव को अपने प्रभार वाले जिले का महीने में एक बार आवश्यक रूप से दौरा करने तथा विभागीय कार्यो की समीक्षा रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपने को कहा गया

रायपुर दुर्ग ।

 असल बात न्यूज़।। 

प्रशासनिक हलकों में कयास लगाया जा रहा है कि विभिन्न जिलों के कलेक्टर बदले जा सकते हैं,ऐसा परिवर्तन का आदेश जारी होने के पहले  राज्य शासन के द्वारा आज जिला प्रभारी सचिव की नई नियुक्तियां की गई है। कुछ जिले में जिला प्रभारी सचिव पूर्ववत रखे गए हैं। नए आदेश में सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी रायपुर और परदेसी कोमल सिद्धार्थ दुर्ग के जिला प्रभारी सचिव बने रहेंगे। सचिव एस भारतीडासन राजनांदगांव जिले के जिला प्रभारी सचिव होंगे। 

              सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्ले को धमतरी, प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ को सरगुजा, प्रमुख सचिव डॉ. मनिन्दर कौर द्विवेदी को महासमुंद, प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी को बिलासपुर जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

             इसी तरह सुश्री रीता शांडिल्य को बेमेतरा, श्री सिद्वार्थ कोमल परदेशी को दुर्ग, श्री निरंजन दास को रायगढ़, श्री प्रसन्ना आर. को कबीरधाम, श्री अन्बलगन पी. को कोरबा, श्रीमती अलरमेल मंगई डी. को रायपुर, श्री धनंजय देवांगन को जांजगीर-चांपा, श्री एस.प्रकाश को कोरिया, श्री टोपेश्वर वर्मा को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है। श्री एन.एन. एक्का को मंुगेली, श्री अंकित आनंद को बालोद, श्री पी. दयानंद को सूरजपुर, डॉ.सी.आर.प्रसन्ना को जशपुर, डॉ. एस.भारतीदासन को राजनांदगांव, श्रीमती शम्मी आबिदी को कांकेर, श्री हिमशिखर गुप्ता को गरियाबंद और मोहम्मद कैसर अब्दुल हक को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। श्री यशवंत कुमार को बीजापुर, नीरज कुमार बनसोड़ को सुकमा, डॉ. प्रियंका शुक्ला को कोण्डागांव, श्रीमती किरण कौशल को दंतेवाड़ा, डॉ. तम्बोली अयाज फकीर भाई को बस्तर, श्री अवनीश कुमार शरण को बलरामपुर और श्री कार्तिकेय गोयल को नारायणपुर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। प्रभारी सचिव नियमित रूप से जिले का भ्रमण कर जिले में संचालित हो रही शासन की योजनाओं और विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा करेंगे, साथ ही भ्रमण संबंधी रिपोर्ट मुख्य सचिव को प्रस्तुत करेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी इस आदेश में सभी जिला प्रभारी सचिव को महीने में कम से कम एक बार अपने प्रभार वाले जिले का आवश्यक रूप से दौरा करने तथा इस दौरान विभागीय कार्यों की समीक्षा करने को कहा गया है । जिला प्रभारी सचिव इस दौरे की रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपेंगे।