शिक्षकों को भी राहत, 24 अप्रैल से उनको भी छुट्टी

 *शिक्षकों के लिए भी 24 अप्रैल से ग्रीष्मावकाश

रायपुर ।

असल बात न्यूज़।। 

ग्रीष्मावकाश में बच्चे स्कूल नहीं आयेंगे, तो शिक्षक ही स्कूल जाकर क्या करेंगे ? ऐसी चर्चाओं के बीच राज्य सरकार ने शिक्षकों का भी आज अवकाश घोषित कर दिया है। शिक्षकों की 24 अप्रैल से छुट्टी घोषित कर दी गई है।इस अवकाश के घोषित होने के बाद शिक्षकों में खुशी की लहर देखी जा रही है। अभी लग रहा है कि इसमें निजी स्कूलों के शिक्षकों को शामिल नहीं किया गया है और उन्हें स्कूल आना पड़ेगा।

 प्रदेश में संचालित स्कूलों के शिक्षकों को भी ग्रीष्मावकाश मिलेगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज इस संबंध जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन ने भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए सभी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश संबंधी संशोधित आदेश जारी किया है। यह अवकाश सभी शासकीय शिक्षकों के लिए भी लागू होगा। ग्रीष्मावकाश की अवधि में शिक्षकों के प्रशिक्षण और स्कूलों की प्रशासनिक गतिविधियां यथावत संचालित रहेंगी। 

उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने 20 अप्रैल को राज्य के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में 24 अप्रैल से 14 जून तक ग्रीष्मावकाश देने का आदेश जारी किया था। इस आदेश में कहा है कि स्कूलों में कुछ विषयों में एण्डलाइन असेंसमेंट 25 अप्रैल को किया जाना है, उन विषयों में जो विद्यार्थी स्वेच्छा से स्कूल जाना चाहते हैं उनका एण्ड लाइन असेंसमेंट निर्धारित तिथि को किया जाएगा। इसके पश्चात् अगले शिक्षा सत्र के लिए स्कूल 15 जून से खुलेंगे।



असल बात न्यूज़

सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

...............

................................

...............................

असल बात न्यूज़

खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय

सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता