Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

पूर्व में रद्द सात और ट्रेनों का परिचालन शुरू, यात्रियों को कल से मिलेगी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की सुविधाएं

  नियमित समय-सारणी अनुसार यथावत  रहेगा ।*  बिलासपुर । असल बात न्यूज़।।  सात और ट्रेनें नियमित रूप से चलाई जाएंगी जिसका छत्तीसगढ़ के यात्रियो...

Also Read

  नियमित समय-सारणी अनुसार यथावत  रहेगा ।* 


बिलासपुर ।

असल बात न्यूज़।। 

सात और ट्रेनें नियमित रूप से चलाई जाएंगी जिसका छत्तीसगढ़ के यात्रियों को फायदा मिलेगा। इसमें कोरबा अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी शामिल है योगी अब शुरू होने जा रही है। अमृतसर, दिल्ली की यात्रा के लिए यह छत्तीसगढ़ अंचल की प्रमुख ट्रेन में से एक है। रेलवे प्रशासन ने इसके साथ आज छह और ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 23 मई तक के लिए रद्द की गई थी जिसका परिचालन शुरू होने जा रहा है


रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर पूर्व में दिनांक 24 अप्रैल से रद्द किए गए ट्रेनों में से 7 ट्रेनों का परिचालन अपने नियमित समय-सारणी अनुसार यथावत  करने का निर्णय लिया गया है । विस्तृत विवरण इस प्रकार है :- 

दिनांक 24 अप्रैल 2022 से 23 मई 2022 तक रद्द की गई गाड़ी संख्या 18237 कोरबा – अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 28 अप्रैल 2022 से अपने नियमित समय-सारणी अनुसार यथावत  रहेगा ।

दिनांक 24 अप्रैल 2022 से 23 मई 2022 तक रद्द की गई गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर - बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 28 अप्रैल 2022 से अपने नियमित समय-सारणी अनुसार यथावत  रहेगा ।

दिनांक 25 अप्रैल से 23 मई 2022 तक रद्द की गई गाड़ी संख्या 12771 सिकंदराबाद – रायपुर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 27 अप्रैल 2022 से अपने नियमित समय-सारणी अनुसार यथावत  रहेगा ।

दिनांक 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक रद्द की गई गाड़ी संख्या 12772 रायपुर - सिकंदराबाद त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 28 अप्रैल 2022 से अपने नियमित समय-सारणी अनुसार यथावत  रहेगा ।

दिनांक 26 अप्रैल से 22 मई 2022 तक रद्द की गई गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम - निजामुद्दीन एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 28 अप्रैल 2022 से अपने नियमित समय-सारणी अनुसार यथावत  रहेगा ।

दिनांक 28 अप्रैल से 24 मई 2022 तक रद्द की गई गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन - विशाखापट्टनम एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 30 अप्रैल 2022 से अपने नियमित समय-सारणी अनुसार यथावत  रहेगा ।

गाड़ी संख्या 18237 कोरबा – अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के रद्द होने के फलस्वरूप रद्द की गई गाड़ी संख्या *08210 बिलासपुर – कोरबा पैसेंजर स्पेशल* का परिचालन दिनांक 28 अप्रैल 2022 से अपने नियमित समय-सारणी अनुसार बिलासपुर एवं कोरबा के मध्य यथावत  रहेगा ।