बोहारडीह में साहू समाज ने धूमधाम से मनाया भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव

 

पाटन, दुर्ग।

असल बात न्यूज़।।

स्थानीय साहू समाज के द्वारा पाटन ब्लाक के बोहारडीह में भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।

 इस अवसर पर आयोजित बहुत ही भव्य कार्यक्रम में  स्थानीय समाज के पदाधिकारियो, शिक्षा व खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले मेघावी बच्चो  एवम वयोवृद्ध नागरिक का  शाल ,श्रीफल तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर  सम्मान किया गया । खेलकूद का आयोजन भी किया गया। वहीं उपस्थित जनों  को भक्त माता कर्मा का आरती कैलेंडर वितरण किया गया । कर्मा स्व सहायता समूह की बहनो के द्वारा गोलगप्पा व नास्ता का स्टाल लगाकर सामाजिक एकता का संदेश दिया गया ।

कार्यक्रम में डुलेश्वर साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू संघ तेलीगुंडरा ,श्रीमती चंद्रिका साहू पूर्व उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन, श्रीमती संध्या वर्मा पूर्व जनपद सदस्य ने अपने उद्बोधन में समाज के सभी लोगों को भक्त माता कर्मा जयंती की बधाई दी। मंच संचालन श्री महेश साहू व आभार श्री केजू राम साहू ने किया ।स्थानीय अध्यक्ष श्री थानसिंह साहू एवम उसके टीम का सामाजिक एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजन में अनुकरणीय सहयोग रहा है ।