Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

स्वरूपानंद महाविद्यालय में अंबेडकर जयंती मनाई गई

  भिलाई। असल बात न्यूज़।। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई l कार्य...

Also Read

 भिलाई।

असल बात न्यूज़।।

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई l कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए संयोजिका डॉ सावित्री शर्मा ने कहा कि अंबेडकर जी के जन्मदिवस को विभिन्न क्षेत्रों में उनके समर्पण को याद करने के लिए मनाया जाता है l   अंबेडकर जी सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे l उन्होंने समाज के कमजोर ,मजदूर, महिलाओं आदि को शिक्षा के जरिए सशक्त बनाने का प्रयास किया l

 इसलिए उनकी जयंती को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है l महाविद्यालय के सीओओ डॉ दीपक शर्मा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि  ऐसे आयोजन से विद्यार्थी प्रेरित होते है lउन्होंने कहा कि अंबेडकर जी ने ऐसे भारत की कल्पना की थी जहां सभी नागरिकों को कानून के तहत समान माना जाए l महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ  हसा  शुक्ला ने अपने  कहा की अंबेडकर जी के व्यक्तित्व के विषय में विद्यार्थियों को ज्ञान होना बेहद आवश्यक है l अंबेडकर जी लैंगिक समानता की ध्वजवाहक थे l महिला सशक्तिकरण के लिए उनका विशेष दृष्टिकोण था l उनका मानना था कि राष्ट्र का विकास तभी संभव है ,जब उस राष्ट्र की महिलाएं सशक्त  हो l महाविद्यालय में इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए l विद्यार्थियों ने लाइब्रेरी में भारत रत्न अंबेडकर जी के साहित्य से संबंधित पुस्तक वाचन  किया  l इसके अंतर्गत अंबेडकर जी का जीवन परिचय ,संविधान निर्माता के रूप में  अंबेडकर जी का राष्ट्र को योगदान ,उनका शैक्षिक योगदान, समानता अधिकार आदि विषयों का वाचन किया l

माइक्रोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शमा बैग ने डीएलपी के माध्यम से  विशेष व्याख्यान  दिया l उन्होंने बताया कि अंबेडकर जी दलित समुदाय के लिए अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे l उन्होंने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार कर जाति ,धर्म ,संस्कृति, पंथ आदि से ऊपर उठकर सभी नागरिकों को समान अधिकार देने की वकालत की l वह भारतीय संविधान के शिल्पकार थे l विद्यालय के समस्त विद्यार्थी इस व्याख्यान से लाभान्वित हुएl

 इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्लोगन के माध्यम से भी अपने विचारों की आकर्षक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की l कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे l कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रंथपाल नीलिमा साहू का विशेष योगदान रहा l  



असल बात न्यूज़

सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव की पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

...............

................................

...............................

असल बात न्यूज़

खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय

सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता