Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पर वेबिनार का आयोजन

  भिलाई। असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के रसायन स्नातकोत्तर विभाग एवं शासकीय स्नातकोतर महाविद्यालय कवर्धा के रसायन स्नातकोत्...

Also Read

 भिलाई।

असल बात न्यूज़।।

सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के रसायन स्नातकोत्तर विभाग एवं शासकीय स्नातकोतर महाविद्यालय कवर्धा के रसायन स्नातकोत्तर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया| मुख्य वक्ता गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ विवेकानंद मंडल थे| 

सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के रसायन स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्ष एवं नैक संयोजक डॉ जेम्स मैथ्यू ने ऑनलाइन सभा में सभी का स्वागत किया|

 मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. देबजानी मुख़र्जी ने पेटेंट की कागजी कार्यवाही की महत्ता को उजागर किया| रसायन स्नातकोत्तर विभाग की सहायक विभागाध्यक्ष डॉ. चंदा वर्मा ने विषय पर ध्यान केंद्रित करते हुए छात्रों को इस महत्वपूर्ण विषय एवं  वेबिनार का भरपूर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया| सहायक प्राध्यापक डॉ अरविन्द साहू ने मुख्य वक्ता डॉ विवेकानंद मंडल का संक्षिप्त परिचय दिया| डॉ विवेकानंद मंडल ने अपने उद्बोधन में पेटेंट की कागजी कार्यवाही की परिचालन प्रक्रिया का वर्णन करते हुए भारतीय परिप्रेक्ष्य में पेटेंट और कॉपीराइट तथा नए अनुसंधानों से संबंधित कागजी कार्यवाही की जानकारी दी| अंत में उन्होंने छात्रों एवं प्राध्यापकों को नए अनुसंधानों के लिए पेटेंट आवेदन के लिए निवेदन किया| वेबीनार के दौरान प्रतिभागियों एवं वक्ता के मध्य बहुत ही सुंदर संवाद हुआ| वेबिनार का संचालन डॉ. चंदा वर्मा ने किया एवं शासकीय स्नातकोतर महाविद्यालय कवर्धा के रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ती जांगड़े ने कार्यक्रम का समापन किया तथा नैक संयोजक डॉ  रिचा मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया| सभी प्राध्यापकों ने महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस, प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ मरियम जेकब के प्रति कार्यक्रम के प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया| वेबिनार के सफल संचालन में सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के रसायन विभाग की सहायक प्राध्यापिका सुश्री मोहिनी शर्मा एवं तकनीकी सहायक श्री अनिल वर्गीस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।