दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
श्रम विभाग में श्रमिकों का पंजीयन करने में हितग्राही के लाइव फोटो की जगह स्कैन फोटो अपलोड करने पर चॉइस सेंटर पर कार्रवाई की जाएगी।
जिले में श्रमिकों के पंजीयन एवं योजना आवेदन में लाईव फोटो और मोबाईल नंबर से ओटीपी की सुविधा प्रारंभ किया जा चुका है। जिले के समस्त सीएससी, गर्वनेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड, छत्तीसगढ़ राज्य ईकाई के समस्त च्वाईस सेंटरों को श्रम विभाग में श्रमिकों के पंजीयन में लाईव फोटो और मोबाईल नंबर से आवेदन करने को कहां गया है। लाईव फोटो के स्थान पर स्कैन फोटो अपलोड करने पर संबंधित च्वाईस सेंटर पर कार्यवाही की जाएगी।