Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

हम जब बच्चे थे तो रामायण का पाठ करते थे, ये हमारी संस्कृति में है. -मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

*रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर का मुख्यमंत्री श्री बघेल ने किया लोकार्पण *”भावी पीढ़ी को रामायण काल की जानकारी देगा रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर *9...

Also Read


*रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर का मुख्यमंत्री श्री बघेल ने किया लोकार्पण

*”भावी पीढ़ी को रामायण काल की जानकारी देगा रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर

*90 लाख की लागत से तैयार किया गया है सेंटर

*सेंटर में है पर्यटन सूचना केंद्र एवं कैफिटेरिया

रायपुर ।

असल बात न्यूज़।।

छत्तीसगढ़ में विकसित किए जा रहे राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण में  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर का आज लोकार्पण किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राम का नाम हमें शीतलता प्रदान करता है ।हम जब बच्चे थे तो रामायण का पाठ करते थे, ये हमारी संस्कृति में है. 

इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने आगे कहा कि बहुत सारे लोग मुझसे सवाल करते हैं कि आप इस तरह से धार्मिक आयोजन क्यों करते हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि जब हम छत्तीसगढ़ से बाहर जाते हैं तो लोग या तो इस प्रदेश को खनिज के नाम से जानते हैं या नक्सलियों के गढ़ के नाम से जानते हैं लेकिन मैं बताना चाहता हूँ कि छत्तीसगढ़ की बहुत उच्च संस्कृति और परम्पराएँ रही हैं। चाहे वो त्रेतायुग हो, द्वापरयुग हो या बौद्धकालीन हो सबमें हमारी उपस्थिति रही है। छत्तीसगढ़ के बिना किसी युग का उल्लेख नहीं हो सकता।

 रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर में रामायण कालीन घटनाओं और वनवास काल के दौरान श्री राम के द्वारा पैदल तय किए गए स्थानों के बारे में पेंटिंग्स के जरिए चित्रित जानकारी उपलब्ध कराई गई है|  इन पेंटिंग्स के जरिए आने वाली भावी पीढ़ी को रामायण कालीन घटनाओं की जानकारी मिल सकेगी तथा लोग शिवरीनारायण की ऐतिहासिकता को भी अच्छी तरह से समझ सकेंगे |  

90 लाख रुपए की लागत से निर्मित रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर का कुल क्षेत्रफल 6000 स्क्वायर फीट है | इसे 40 बाई 50 फीट के दो हॉल में बांटा गया है| एक हॉल में रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर के साथ ही पर्यटन सूचना केंद्र स्थापित है|  रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर के साथ ही इसी भवन में एक 40 बाई 50 स्क्वायर फीट का कैफिटेरिया बनाया गया है ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को यहां पर बेहतर गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध हो सके| 

रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर और पर्यटन सूचना केंद्र से छत्तीसगढ़ में किसी भी पर्यटन स्थल पर घूमने के लिए पर्यटक अपनी बुकिंग करा सकते हैं तथा छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं | 

रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर के बाहर ही माता शबरी की प्रतिमा भी स्थापित की गई है, जिसमें वह भगवान राम को अपने जूठे बेर खिलाती हुई नजर आ रही हैं | भगवान राम के साथ उनके भाई लक्ष्मण की भी मूर्ति स्थापित की गई है|  राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत शिवरीनारायण में स्थापित रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा तथा इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ में राम वन गमन परिपथ को भी बढ़ावा मिलेगा| 

इस अवसर पर राज्य के गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ रामसुंदर दास, जांजगीर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री गुहाराम अजगले, समेत अन्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद थे।