Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

नए बनने जा रहे जिले खैरागढ़, छुईखदान, गंडई का संभागायुक्त ने भी किया दौरा, संभागायुक्त ने अनुविभागीय अधिकारियों को न्यायालयीन प्रकरण तेज गति से निपटाने के दिए निर्देश

  संभागायुक्त दुर्ग संभाग श्री कावरे द्वारा किया गया तहसील कार्यालय छुईखदान का निरीक्षण  न्यायालयीन प्रकरणों के अवलोकन में  न्यायालय तहसीलदा...

Also Read

 संभागायुक्त दुर्ग संभाग श्री कावरे द्वारा किया गया तहसील कार्यालय छुईखदान का निरीक्षण 

न्यायालयीन प्रकरणों के अवलोकन में न्यायालय तहसीलदार छुईखदान के कार्यालय में  141 प्रकरण लंबित पाए जाने पर  जाहिर की गहरी नाराजगी

दुर्ग।

असल बात न्यूज़।।

राज्य में नए बनने जा रहे जिलों मेंप्रशासनिक गतिविधियां लगातार तेजहोती जा रही हैं। राज्य शासन के द्वारा एकदिन पहले ही वहां विशेष कर्तव्यस्थअधिकारियों की नियुक्तियां कर दी गईहैं। तो वही संभाग आयुक्त दुर्ग संभागमहादेव कावरे ने भी आज उन इलाकोंका दौरा किया और प्रशासनिक कामकाज की स्थिति का जायजा लिया है।जिस तरह से वहां प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो रही हैंलग रहा है कि नए जिले बनने का कामतेजी से पूरा किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री कावरे ने वहां अनुविभागीयअधिकारी को समस्त कामकाज निर्धारित समयसीमा के भीतर निपटाने का निर्देश दिया है।संभागायुक्त ने  न्यायालयीन प्रकरणों के अवलोकन के दौरान न्यायालय तहसीलदार छुईखदान के कार्यालय में  141 प्रकरण लंबित होना पाया है जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जाहिर की है। 

संभाग आयुक्त दुर्ग श्री महादेव कावरे,  द्वारा आज  राजनांदगांव जिले के अनुविभागीय अधिकारी गण्डई-छुईखदान, कार्यालय तहसीलदार छुईखदान का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने  कार्यालय के समस्त शाखाओ का निरीक्षण किया तथा समस्त शाखाओं के कर्मचारियों के टेबल पर नेम प्लेट अवश्य रखे जाने के निर्देश दिया है। श्री कावरे द्वारा तहसील कार्यालय स्थित लोक सेवा केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया एवं अनुविभागीय अधिकारी गण्डई-छुईखदान श्री सुनील कुमार शर्मा को समस्त आवेदनो को समय सीमा के भीतर निपटाने को कहा है ।

 *न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण में लाए तेजी:

निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त दुर्ग संभाग द्वारा न्यायालय तहसीलदार छुईखदान के न्यायालयीन प्रकरणों का अवलोकन किया गया, जहाँ 141 प्रकरण लंबित पाए गए, जिनमे 30 प्रकरण 02 से अधिक लंबित पाए जाने पर संभागायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यवक्त की है तथा त्वरित सुनवाई कर आदेश पारित करने के निर्देश श्रीमती मोक्षदा देवांगन, तहसीलदार छुईखदान को दिए गए एवं न्यायालय नायब तहसीलदार के न्यायालय में कुल 144 प्रकरण लंबित पाए गए जिनमे से 02 वर्ष से अधिक 23 प्रकरण लंबित पाए गए। जिस पर श्री कावरे द्वारा तहसीलदार छुईखदान को अविलंब कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।  

 *तहसीलदार एवं उपपंजीयक को थमाया कारण बताओ नोटिस:* 

कार्यालय तहसीलदार में पंजीयों के नियमित संधारण नही पाए जाने पर तहसीलदार श्रीमती मोक्षदा देवांगन एवं उपपंजीयक छुईखदान में संधारित पंजियों की जाँच के दौरान पंजी संधारण एवं अद्यतन नही पाए जाने पर उपपंजीयक श्रीमती पारूल अवस्थी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।

 *आम जनता एवं अधिवक्ताओ से चर्चा:* निरीक्षण के दौरान आम जनता से चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत बोरई के आवेदक श्री छबिलाल द्वारा बंटवारा का प्रकरण लंबित होना बताया गया एवं आवेदक द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक 15 दिवस के अंतराल में सुनवाई की जा रही है। जिसमें त्वरित निराकरण तहसीलदार मोहला को निर्देशित किया गया। 

कार्यालय तहसीलदार छुईखदान में अधिवक्ता श्री गजेन्द्र ठाकरे, अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ एवं श्री सौरभ श्रीवास्तव, श्री सतीश fसंघानिया, श्री मोतीलाल जंघेल, श्री रवि केसरिया, श्री संदीप जैन, कु. प्रतिमा महोबिया, कु.गीता टांडेकर से न्यायालयीन प्रक्रियाओं के संबंध में चर्चा की गई, जिस दौरान सभी सदस्यों द्वारा न्यायालयीन प्रक्रियाओं में संतुष्टता व्यक्त की गई। 







असल बात न्यूज़

सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

...............

................................

...............................

असल बात न्यूज़

खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय

सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता