Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

विद्युत् संविदा कर्मचारियों पर बर्बर पूर्ण कार्यवाही का महासंघ ने की घोर निंदा|

रायपुर । असल बात न्यूज़।। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ  ने बिजली विभाग के आंदोलनरत संविदा कर्मचारियों पर पुलिस के द्वारा की गई ब...

Also Read


रायपुर ।

असल बात न्यूज़।।

छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ  ने बिजली विभाग के आंदोलनरत संविदा कर्मचारियों पर पुलिस के द्वारा की गई बर्बर कार्रवाई की घोर निन्दा की है। संघ के नेताओं ने कहा कि निहत्थे कर्मचारियों का बर्बर हमला कर दमन किया जा रहा है।

 छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष रवि गढ़पाले ने  ने कहा कि अपने हित के लिए निहत्थे एवं शांतिपूर्ण तरीके से आन्दोलन करने वाले अनियमित कर्मचारियों पर लाठी, लात-घुंसा चलाकर प्रशासन द्वारा कुचलने का प्रयास किया जा रहा है, इस प्रकार की प्रशासन की कार्यवाही अलोकतांत्रिक है इस कार्यवाही हम भर्त्सना करते है|


ज्ञातव्य है कि विद्युत् संविदा कर्मचारियों के भर्ती नियम में 2 वर्ष पश्चात् नियमित करने का उल्लेख है, इसी प्रकार कांग्रेस ने अपने जन-घोषणा पत्र के बिंदु क्र. 11 में नियमितीकरण करने एवं 30 में शासकीय कार्यालयों में आउटसोर्सिंग से नियोजन बंद करने का वादा किया है परन्तु सरकार के 3 वर्ष से अधिक समय होने के उपरांत भी इन बिन्दुओं पर अमल नहीं किया है जिससे इन कर्मचारियों में भरी आक्रोश है|

  प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश गजेन्द्र ने बताया कि नियमितीकरण के सन्दर्भ में  मुख्यमत्री ने अनियमित कर्मचारियों की जानकारी चाही है लेकिन 3 वर्ष में सामान्य प्रशासन विभाग संख्यात्मक जानकारी एकत्र नहीं कर पाया? इसी प्रकार नियमितीकरण पर प्राप्त आवेदनों का परिक्षण करने पिंगुआ कमेटी का गठन किया गया पर विगत 3 वर्ष में केवल 2 बैठक ही कर पाया है अद्यतन रिपोर्ट अपेक्षित है|

 प्रांतीय सलाहकार संजय सोनी ने कहा कि अनेक अनियमित कर्मचारियों के अनेक कर्मचारी संगठनों द्वारा निरंतर धरना-प्रदर्शन, आन्दोलन किया जा रहा है पर सरकार इनके प्रति असंवेदनशील है| कांग्रेस सरकार का यह वर्ताव प्रदेश के लाखो अनियमित कर्मचारियों के साथ एक प्रकार से विश्वासघात है| सरकार नियमितीकरण की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ करें, अन्यथा हम भी अनियमित है तो आप भी अनियमित ।