रायपुर ।

असल बात न्यूज़।।

 छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित की ग्यारहवीं वार्षिक साधारण सभा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के विवेकानंद सभागार में आज प्राधिकारी श्री विपिन सखाराम साहू की अध्यक्षता एवं प्रबन्ध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित व सहायक पंजीयक, सहकारिता की उपस्थिति में आयोजित हुई। माँ सरस्वती के दीप प्रज्जवलन एवं राजगीत के गायन से वार्षिक साधारण सभा प्रारंभ हुई। इसमें 110 दुग्ध सहकारी समितियों के प्रतिनिधि एवं 150 दुग्ध सहकारी समितियों के प्राधिकारी उपस्थित थे। 


श्री विपिन सखाराम साहू ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सभा को यह अवगत कराया कि उनके अल्प कार्यकाल में दुग्ध महासंघ 1.20 करोड़ के शुद्ध लाभ की स्थिति में आई है। विस्तृत चर्चा उपरांत छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित के वर्ष 2020-21 के अंकेक्षित व्यापार खाते, लाभ-हानि खातें, स्थिति विवरण एवं वर्तमान वर्ष 2021-22 के बजट का सर्वसम्मति से अनुमोदन हुआ। कार्यक्रम में सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों द्वारा महासंघ के गत 2 वर्षों से शुद्ध लाभ की स्थिति में रहने पर हर्ष व्यक्त करते हुये इसे और बेहतर बनाने के लिये अपने बहुमूल्य सुझाव दिये।