रायपुर, राजनांदगांव।
असल बात न्यूज़।।
खैरागढ़ विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा ने आज भारी भीड़ के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान निकली रैली और सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित तमाम वरिष्ठ मंत्री और कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल हुए। कांग्रेसी इस चुनाव में शुरुआत से अपनी पूरी ताकत झोंक दे रही है।
खैरागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा की नामांकन रैली आज दोपहर में फतेशाह भवन राजनांदगांव से निकली।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम मंत्री रविंद्र चौबे मंत्री कवासी लखमा सहित वरिष्ठ नेता गण रैली में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर उत्साह नजर आ रहा था।