जिले में अचल संपत्ति के दरों में कोई भी वृद्धि नहीं की गई

 

*-अचल संपत्ति के बाजार मूल्य निर्धारण के संबंध में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक

दुर्ग । 

असल बात न्यूज़।। 

पाटन, दुर्ग एवं धमधा क्षेत्र में अचल संपत्ति के बाजार मूल्य में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। सड़क से 20 मीटर की दूरी पर स्थित भवन,  सिंचित, असिंचित भूमि के साथ अभी 500 वर्ग तक के प्लॉट के दर में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

 कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे की अध्यक्षता  में जिला मूल्यांकन समिति कि बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के अंतर्गत उपजिला मूल्यांकन समिति पाटन, दुर्ग एवं धमधा क्षेत्र में प्रस्तावित दरों का परीक्षण किया गया। उपजिला मूल्यांकन समिति दुर्ग, पाटन, धमधा के लिए प्रस्तावित दर को यथावत  प्रस्तावित किया गया है। वर्ष 2022-23 हेतु दरों में कोई भी वृद्धि नहीं किया गया है। नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य सड़क मार्ग से 20 मीटर की दूरी व उसके पश्चात की दूरी, ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमार्ग पर स्थित भूमि, संचित/असंचित क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में स्थित 500 वर्गमीटर तक के प्लाट की दरों में कोई भी वृद्धि नहीं की गई है।