Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

आनलाईन जुआ खिलाने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार,आनलाईन क्रिकेट मैचो हार्स रेसिंग , ग्रे हाउण्ड रेसिंग , कव्डडी खेलो में आनलाईन लगाया जाता था लाखो रूपये का दांव

▪️ लेजर बुक नामक आनलाईन आईडी बनाकर किया जा रहा था सट्टे का कारोबार   ▪️ आरोपियों के लेन देन करने वाले खातों से 10 लाख रूपये को फ्रीज कराया ग...

Also Read


▪️ लेजर बुक नामक आनलाईन आईडी बनाकर किया जा रहा था सट्टे का कारोबार 

 ▪️ आरोपियों के लेन देन करने वाले खातों से 10 लाख रूपये को फ्रीज कराया गया 

▪️ लगभग 25 लाख रूपये से अधिक का लेन - देन का हिसाब किताब करना पाया गया 

▪️ जप्त 61 नग डेबिट / क्रेडिट कार्डो के बैंको से जानकारी लेकर कार्यवाही की जा रहीं है 

 ▪️ विभिन्न बैंक खातो का सीज की कार्यवाही किया जा रही है 

▪️ इस तरह के आनलाईन सटूटे / जुआ पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी  

दुर्ग।

असल बात न्यूज़।।

आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से सट्टे बाजों पर धर पकड़ की कार्यवाही की जा रही है।इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना  स्ट्रीट नंबर 01 पुष्पक नगर में रैड कार्यवाही किया गया। यहां किराए का मकान में का सट्टा खिलाया जा रहा था। छापामार कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 12500 रूपये 02 नग लेपटाप , 10 नग मोबाईल फोन , 15 नग विभिन्न बैंको 30 के पासबुक , 61 नग डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड विभिन्न बैंको के 39 नग चेक बुक कुल कीमती 03 लाख रूपये जप्त किया गया है।

                   श्री बद्रीनारायण मीणा ( भापुसे ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देशन में श्री संजय ध्रुव ( रापुसे ) अति . पुलिस अधीक्षक महोदय ( शहर ) दुर्ग एवं श्री जितेन्द्र कुमार यादव ( भा.पु. से . ) नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग , श्री नसर सिद्धिकी उप पुलिस अधीक्षक कार्डम जिला दुर्ग के मार्गदर्शन में जिले में में जुआ, सट्टा आनलाईन आईपीएल क्रिकेट मैचो में सट्टे के कारोबार पर नियंत्रण व अंकुश लगाने लगातार अभियान कार्यवाही चलाया जा रहा है।

 इसी क्रम में थाना प्रभारी मोहन नगर जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में हमराह स्टाफ के  घटना स्थल में आरोपी 1. आलोक सिंह राजपूत 2. खडग सिंह राजपूत 3. रामप्रवेश साहू द्वारा कमरे में लेपटाप सेटअप तैयार कर आनलाईन क्रिकेट मैच में हार्स रेसिंग , ग्रे हाउण्ड रेसिंग, कबडडी खेलो में आनलाईन आईडी बनाकर उसमें पैसा प्राप्त कर उसके बदले सट्टा खेलने वालों का रकम अदान प्रदान कर सट्टा खिलवाना एवं आरोपी अभिषेक व पिन्टू अन्य के द्वारा उन्हें आनलाईन आईडी उपलब्ध कराकर रूपये पैसों का ट्रांसफर कर आनलाईन बैंकिंग के माध्यम से क्रिकेट व अन्य खेलो में सट्टा का काम करना बताये है आरोपियों के कब्जे से अलग अलग कंपनियों जिसमें 01 नग ASUS कंपनी का सिल्चर कलर का लेपटाप एवं 01 नग HP कंपनी का सिल्वर कलर का लेपटाप , 02 नग लेपटाप का चार्जर , 01 नग इन्टरनेट राऊटर 10 नग अलग अलग कंपनियों के मोबाईल फोन जिसमें 01 नग लावा कंपनी का कीपेड मोबाईल , 01 नग विवो कंपनी का स्मार्ट फोन 02 नग वन प्लस कंपनी का स्मार्ट मोबाईल फोन , 04 नग रियलमी कंपनी का स्मार्ट मोबाईल फोन 01 नग रेडमी कंपनी का स्मार्ट मोबाईल फोन , 01 नमः एप्पल कंपनी का स्मार्ट फोन , विभिन्न बैंको के पासबुक अलग अलग खाता धारको के नाम से 15 नग , विभिन्न बैंको के क्रेडिट / डेबिट कार्ड अलग अलग कार्ड धारकों के नाम से 61 नग विभिन्न बैंकों के चेक बुक अलग अलग चेक बुक धारको के नाम से 39 नग एवं नगदी रकम् 16,500 रूपये तथा आन लाईन नेट बैंकिंग के माध्यम से रकम अदान प्रदान कर कुल 25 लाख रूपये से अधिक का ट्रांजेक्शन होने संबंधित स्टेटमेंट लेपटाप में प्राप्त हुआ है । 

            आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर 4 क जुआ एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा , थाना प्रभारी वैशाली नगर प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र श्रीवास्व सउनि प्रमोद सिंह , आरक्षक मनीप अग्निहोत्री प्रशांत पाटनकर नवीन यादव , अमर सिंह , देब्रवत सिंह एवं सायबर सेल की विशेष भूमिका रहीं ।