Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

जामगाँव रेल दुर्घटना में मालगाड़ी के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, दो मालगाड़ियों के टकराने से दुर्घटना

  जामगाँव  रेल दुर्घटना के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा   बिलासपुर/रायपुर । असल बात न्यूज़।।             जामगाँव स्टेशन पर दो ...

Also Read

 जामगाँव  रेल दुर्घटना के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा  

बिलासपुर/रायपुर ।

असल बात न्यूज़।।

           जामगाँव स्टेशन पर दो मालगाड़ियों के पीछे से टकरा जाने की  घटना हो गई है |  इस घटना में लगभग 18 वैगन पटरी से उतर गए हैं और अप व डाउन दोनों लाइन पर रेल यातायात प्रभावित हो जाने से कोई ट्रेन जैसे चल रही हैं |राहत कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया है। रेल यातायात को सुचारू बनाने के लिए कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है। वहीं कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रेल दुर्घटना जामगांव स्टेशन पर हुई है।दो मालगाड़ी के डिब्बे पीछे से टकरा गए। सूचना मिलते ही राहत कार्य हेतु ब्रजराजनगर, रायगढ़ तथा बिलासपुर से राहत गाडियाँ के साथ संबन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की टीम घटना स्थल के लिए रवाना कर हो गए हैं | इसके फलस्वरूप निम्न गाडियाँ प्रभावित हो रही है –

 *रद्द होने वाली गाडियां:-

1) गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल आज रद्द रहेगी |

2) गाड़ी संख्या 08735 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल कल दिनांक 29 मार्च 2022 को रद्द रहेगी |

 *रास्ते में रोक दी गई गाडियाँ –

  1 गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल आज झारसुगुड़ा रोड़ स्टेशन में समाप्त होगी |

 2  गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल आज किरोड़ीमल स्टेशन में समाप्त होगी |

 3 गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ़ जन शताब्दी आज रायपुर डिवीजन के बिल्हा में समाप्त होगी |

 *परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाडियाँ –* 

1 आज गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से रवाना होगी |

2 आज गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखोली मार्ग से रवाना होगी |

3 आज गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से रवाना होगी |

4 आज गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी |

5 आज गाड़ी संख्या 22845 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी |

6 आज गाड़ी संख्या 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी |