Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा में निःशुल्क हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

  दुर्ग । असल बात न्यूज़।। दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के अंतर्गत पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग एवं...

Also Read

 

दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।।

दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के अंतर्गत पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग एवं एस.एम.सी. हॉस्पिटल, रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एन.पी.दक्षिणकर के मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.एस.के. तिवारी के नेतृत्व में आज एक दिवसीय निःशुल्क हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया ।

 वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ, पूर्व मुख्य सलाहकार, एस्कॉर्ट हॉस्पिटल, रायपुर के डॉ.सतीश सूर्यवंशी एवं उनकी टीम द्वारा विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में कार्यरत प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं का निःशुल्क शुगर, बी.पी., ई.सी.जी. एवं अन्य सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर से कुलपति डॉ.एन.पी.दक्षिणकर, कुलसचिव डॉ.आर.के. सोनवाने, अधिष्ठाता डॉ.एस.के. तिवारी, निदेशक शिक्षण डॉ.एस.पी.इंगोले, वित्त अधिकारी श्री एस.बी.काले, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ.संजय शाक्य, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी सहित लगभग 350 प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए । इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. एस.के. तिवारी ने सभी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि समय-समय पर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराते रहना चाहिए अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपने खानपान एवं जीवन शैली को सुव्यवस्थित रखें। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश सूर्यवंशी ने शिविर में आए हुए लोगों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया । उन्होंने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को विभिन्न  बीमारियों, उनके निदान और रोकथाम के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना है। कुलपति डॉ.एन.पी.दक्षिणकर ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जागरूक करना है । यदि लोगों को बीमारियों के लक्षणों की जानकारी होगी तो बीमारियों पर आधी जीत हो  जाएगी इस शिविर के आयोजन का हमारा मुख्य उद्देश्य समाज को स्वास्थ्य के बारे में सलाह देना और चिकित्सीय सेवाओं से अवगत कराना है।