Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

उत्तर प्रदेश जाने वाली कई ट्रेन 15 मार्च तक रद्द होंगी

  *“उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज रेल मंडल के प्रयागराज छिवकी-नैनी के बीच तीसरी लाइन को जोड़ने एवं बलिया-सहतवार रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकर...

Also Read

 *“उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज रेल मंडल के प्रयागराज छिवकी-नैनी के बीच तीसरी लाइन को जोड़ने एवं बलिया-सहतवार रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण एवं नॉन इंटरलाकिंग के कार्य के फलरूवरूप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा 


रायपुर-।

असल बात न्यूज़।।

                      उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज रेल मंडल के प्रयागराज छिवकी-नैनी रेलवे स्टेशनों के बीच  तीसरी लाइन को जोड़ने एवं बलिया-सहतवार रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण  एवं नॉन इंटरलाकिंग का कार्य  09 से 15 मार्च तक किया जाएगा । इसी के फलरूवरूप इस खण्ड पर  09 से 15 मार्च तक उत्तर मध्य रेलवे की कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसकी जानकारी इस प्रकार है-

 *रद्द होने वाली गाडियां:-*

1. दिनांक 09 एवं 11 मार्च, 2022 को दुर्ग से चलने वाली 18201दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रदद रहेगी ।

2. दिनांक 11 एवं 13 मार्च, 2022 को नौतनवा से चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रदद रहेगी ।

3.      दिनांक 10 से 15 मार्च, 2022 तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रदद रहेगी 

4.      दिनांक 11 से 16 मार्च, 2022 तक गोंदिया से चलने वाली 15232गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रदद रहेगी । 

परिवर्तन मार्ग से चलने वाली गाडियां:-

1. दिनांक 17 एवं 18 मार्च, 2022 को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग छपरा, भटनी जंक्शन, अंतरी होकर चलेगी ।

   

              आम जनता की सुविधा के लिये किये जा रहे ऐसे विकास कार्यो के लिए रेल प्रशासन रेल यात्रियों एवं आम जनता से सहयोग की अपेक्षा की है । हम आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ की ओर से कटनी होकर इलाहाबाद की ओर जाने वाली तमाम गाड़ियां अक्षर कटने के बाद लेट होती रही हैं। इसकी वजह यह है कि कटनी  के आगे इस रूट पर सिंगल लाइन है। यहां एक टाइम पास करने के लिए दूसरे दिन की ट्रेन को किस स्टेशन पर रोकना पड़ता है। किसी लाइन के बन जाने से लेट की समस्या दूर होने की संभावना है।