Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

  03/03, 6:40 pm] +91 75870 41793: *शिशु संरक्षण माह 04 मार्च 08 अप्रेल तक होगा आयोजन* दुर्ग 03 मार्च 2022/कलेक्टर जिला दुर्ग डॉ सर्वेश्वर न...

Also Read

 03/03, 6:40 pm] +91 75870 41793: *शिशु संरक्षण माह 04 मार्च 08 अप्रेल तक होगा आयोजन*

दुर्ग 03 मार्च 2022/कलेक्टर जिला दुर्ग डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार शिशु संरक्षण माह विटामिन-ए अनुपूरक कार्यक्रम जिले में 04 मार्च 2022 से  08 अप्रेल 2022 तक आयोजित किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव ने बताया शिशु संरक्षण माह अभियान के तहत जिले में 09 माह से 05 वर्ष के बच्चे ब्लाक धमधा से 25312, ब्लाक पाटन से 31023 ब्लाक, निकुम से 21693, शहरी दुर्ग से 25609 ,शहरी भिलाई से 59554  जिले में कुल 09 माह से 05 वर्ष के 169946 बच्चों को विटामिन सिरप पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है एवं जिले के ब्लाक धमधा से 06 माह से 05 वर्ष 26801, ब्लाक पाटन 32848 ब्लाक निकुम 22969, शहरी दुर्ग 27115 ,शहरी भिलाई 63058 जिले में कुल 06 माह से 05 वर्ष के 179946 बच्चों को आयरन सिरप पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

  विटामिन-ए से बच्चों में रतौंधी, आयरन सिरप से एनीमिया, कुपोषण आदि से बचाव किया जा सके । सत्र स्थल पर सभी का वजन लिया जाएगा।  जिससे बच्चों के पोषण स्तर की जॉंच कर कुपोषित बच्चों को उम्र के आधार पर आहार सलाह तथा संपूरक आहार सेवाओं की जानकारी, अति गंभीर कुपोषित बच्चों को पुर्नवास केंद्रो में उपचार हेतु भर्ती किया जाना शामिल है। साथ ही नियमित टीकाकरण,ं गर्भवती महिलों की जॉंच एवं अन्य सेवाएं भी दी जाएगी।

 सत्र आयोजन का समय सुबह 9ः00 से 4ः00 बजे के बीच शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित जाएगा। अपने क्षेत्र में 0-5 वर्ष के बच्चो एवं गर्भवती महिलों को समीप के आगंनबाडी केन्द्रो में ले जाकर विटामिन ए, आयरन सिरप पिलावें। कोविड-19 महामारी के सामान्य दिशा निर्देशो (फिजीकल डिस्टेंसिंग,हैंड वाशिंग एवं मास्क उपयोग) का पालन किया जाएगा।