बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी में प्रवेश हेतु काउंसलिंग शीघ्र , नीट का एग्जाम देने वाले सभी विद्यार्थी ले सकते हैं प्रवेश, नहीं है कोई मिनिमम कट ऑफ मार्क्स

रायपुर ।

असल बात न्यूज़।। 

बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी में प्रवेश हेतु काउंसलिंग की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने जा रही है। काउंसलिंग से छात्रों को राज्य के शासकीय एवं निजी महाविद्यालय में प्रवेश मिल सकेगा। नीट में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी जिन्हें कुछ भी मार्क्स मिले हो बैचलर आफ फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार NEET में सम्मिलित समस्त विद्यार्थी फिजियोथेरेपी महाविद्यालयो में प्रवेश के लिए पात्र घोषित किए गए हैं। छ.ग. शासन द्वारा प्रवेश के लिए  काउंसिलिंग 24 फरवरी से शुरू की जा रही है।

छत्तीसगढ़ शासन के प्रवेश नियम क्रमांक एफ 21-02/2018/ नो  / 55-4  कंडिका क्रमांक 3 (अ) के अनुसार बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी (BPT)*  पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु किसी भी प्रकार से न्यूनतम अहर्ताकारी अंक Minimum Cut Off Marks नहीं रखा गया है। इस तरह से कोई भी अंक हासिल करने वाले छात्र इसमें प्रवेश ले सकते हैं।NEET में सम्मिलित सभी विद्यार्थी *फिजियोथेरेपी* पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अपना पंजीयन करा सकते है । इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कोई न्यूनतम अंक (Min Cut Off Marks) की बाध्यता नही होने से छात्रों में इस पाठ्यक्रम में प्रवेश को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है।

बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी चार वर्ष एवं छह माह का पाठ्यक्रम 

छ.ग. में  दो फिजियोथेरेपी महाविद्यालय है, एक शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय, रायपुर तथा दूसरा निजी फिजियोथेरेपी महाविद्यालय *अपोलो कालेज* ऑफ फिजियोथेरेपी दुर्ग में है। राज्य में बैचलर आफ फिजियोथैरेपी का 4 वर्ष एवं छह माह का पाठ्यक्रम चल रहा है। शासन द्वारा फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम में भर्ती के लिए पंजीयन 24 फरवरी से शुरू होने वाली है।

फिजियोथेरेपी कॉउंसलिंग से संबंधित अधिक जानकारी के लिए *8770899607* पर सम्पर्क किया जा सकता है।