नारायणपुर ।

असल बात न्यूज़।।

 कलेक्टर  ऋतुराज रघुवंषी के ओरछा प्रवास के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा दिये गये सुझाव एवं ओरछा विकासखण्ड के ग्रामीणों की समस्याओं पर संवेदनषीलता से विचार करते हुए ओरछा विकासखंड में पदस्थ अधिकारी को निर्देषित किया है कि सप्ताह में तीन दिन (बुधवार, गुरूवार और शुक्रवार) विकासखण्ड मुख्यालय मे उपस्थित रहकर अपने कार्यालय का संचालन एवं अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिष्चित करेंगे।

इसके तहत् तहसीलदार ओरछा, अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं तकनीकी सहायक, अनुविभागीय अधिकारी वन, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग एवं तकनीकी सहायक, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग/तकनीकी सहायक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, खण्ड षिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विकास विस्तार अधिकारी, उद्यानिकी विकास विस्तार अधिकारी, पषु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, खाद्य निरीक्षक, तकनीकी सहायक क्रेडा अन्य विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी भी आदेष का पालन सुनिष्चित करेंगे। शेष दिवस में ओरछा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले किन्तु नारायणपुर मुख्यालय के निकटस्थ क्षेत्र कोहकामेटा, कुंदला क्षेत्रवासियों के सुविधा को ध्यानगत रखते हुए जिला मुख्यालय नारायणपुर में उपस्थित रहकर कार्यालय संचालन करेंग।