Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

सरगना महिला, बच्चों से चोरी कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश,चोरी का लाखों का सामान बरामद

  *महिला सरगना ने बालकों को  प्रशिक्षण देकर  फिल्मी स्टाइल से कराती थी चोरी ,  रेकी कर घटना को देते थे अंजाम  भिलाई। असल बात न्यूज़।।  महिला...

Also Read

 

*महिला सरगना ने बालकों को  प्रशिक्षण देकर  फिल्मी स्टाइल से कराती थी चोरी ,  रेकी कर घटना को देते थे अंजाम 

भिलाई।

असल बात न्यूज़।। 

महिला आरोपियों के द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित कर चोरी कराने का मामला सामने आया है।इस गिरोह में शामिल बच्चों में कोई राखी करता था कोई फिल्मी स्टाइल से चोरी करता था तो कोई इस दौरान बाहर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखता था। आरोपियों के अपराध को अंजाम देने का तरीका इतना अधिक शातिराना था  कि घटना के बाद कोई सबूत नहीं मिलता था। आरोपी के पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात नगदी और बर्तन इत्यादि बरामद किए गए हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्य आरोपियों एन इमला एवं ए मीना  द्वारा संगठित रूप से अपचारी बच्चों को प्रशिक्षण देकर बच्चों से छावनी इलाक़े के सुने घरों की रेंकी कराई जाती थी।, उसके बाद नक़ब्जनी के आला ज़रब से लैस होकर उचित समय देख घटना को अंजाम दिया जाता था ,चोरी करते समय सभी फ़िल्मी स्टाइल में अलग लग रोल अदा करते थे कोई सदस्य बाक़ायदा कोई सामान बेचने का ,कोई घूमने का बहाना बना कर आस पास आने जाने वालों पर नज़र रखते थे  और अपचारी बालक छोटी से छोटी जगह से घर में प्रवेश कर मिलने वाले समस्त क़ीमती समानो पर हाथ साफ़ करते थे जिसे वो तत्काल महिलाओं को सौंप कर वही आस पास उपस्थित रहते थे जब सब कुछ सही लगता तब इलाक़ा छोड देते थे चोरी गए सामान को छुपाकर रखते थे एवं मिलने वाले नगद से अपने शौक़ पूरा करते थे ।

  इनका  वारदात का तरीका ऐसा था कि कोई क्लू नहीं मिल रहा थाा। घटनाओं की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों  को दी गई ।घटना की गम्भीरता को  देखते हुए क्षेत्र  में  संदिग्ध रूप से घूमने वालों पर नजर रखने एवं कार्रवाई करने बाबत श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बद्री नारायण मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय ध्रुव तथा श्री कौशलेंद्र देव पटेल नगर पुलिस अधीक्षक छावनी द्वारा थाना छावनी टीम को सफलता हेतु विशेस टिप्स दिए जिनपर काम करते हुए चोरी के समस्त आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में आ गए महिला सरगनाओ द्वारा चोरी के  समान विशाखापट्टनम ले जाकर बेचने का प्रयास किया पर सफल नहीं हुई जो सामान आरोपियों ने छुपा कर रखा था जिसे ज़ब्त किया गया है घटना में शामिल सरग़ना N एमिला,कमल कुमार,उदय किरण,कुलदीप सिंह एवं तीन अपचारी बालकों से माल ज़ब्त कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

ज़ब्त सामान मै सोने चांदी के जेवरात ,बर्तन ,एलईडी टीवी ,घड़ी कुल जुमला रकम 2,21,500 इत्यादि शामिल है।


उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नरेश शार्वा ,रामेंद्र यादव सहायक उपनिरीक्षक डेरन सिंह राजपूत ,प्रधान आरक्षक रामनारायण यदु,आनंद तिवारी, जसपाल सिंह ,हरक सिंह,नितिन सिंह ,ग़ुनीत कुमार ,अनिल तिवारी ,छत्रपाल बिसेन ,नीलकंठ यादव ,योगेंद्र ठाकुर ,एवं महिला आरक्षण एलिसा की सराहनीय भूमिका रही ।